×

IPL Players Left 2021: जानिए कितने खिलाड़ियों ने छोड़ा आईपीएल 2021, यहां देखें रिप्लेसमेंट प्लेयर्स की लिस्ट

IPL Players Left 2021: यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल 2021 में कई बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। आइए जानते है कितने खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 छोड़ा है...

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 17 Sept 2021 4:41 PM IST
IPL Players Left 2021
X

IPL Players Left 2021

IPL Players Left 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में कई बड़े खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। खबर है कि कई खिलाड़ियों ने चोट लगने व अपने व्यक्तिगत कारण के चलते आईपीएल 2021 का दूसरा चरण छोड़ (IPL Players Left 2021) दिया है। चलिए देखते है कि कितने खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 छोड़ा है (How many players left IPL 2021)...

यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के सेकंड हाफ से नाम वापस लेने वाले कई ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने आईपीएल के पहले चरण के मैच में हिस्सा लिया था, लेकिन अब वे किन्ही कारण के चलते आईपीएल के दूसरे चरण में भाग नहीं ले रहे हैं। आईपीएल छोड़ने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer), टिम डेविड (Tim David), रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) जैसे कई नाम शामिल हैं।

आईपीएल 2021 छोड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची (List of Players Who Left IPL 2021)

खिलाड़ियों के नामटीम का नाम

एडम ज़म्पा (Adam Zampa)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

डेनियल सैम्स (Daniel Sams)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

जोश फिलिप (Josh Philippe)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

एंड्रयू टाय (Andrew Tye)

राजस्थान रॉयल्स (RR)

बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

राजस्थान रॉयल्स (RR)

जोस बटलर (Jos Buttler)

राजस्थान रॉयल्स (RR)

डेविड मालन (Dawid Malan)

पंजाब किंग्स (PBKS)

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

क्रिस वोक्स (Chris Woakes)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)


केन रिचर्डसन (Kane Richardson)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

पैट कमिंस (Pat Cummins)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

रिले मेरेडिथ (Riley Meredith)

पंजाब किंग्स (PBKS)

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)

राजस्थान रॉयल्स (RR)

झए रिचर्डसन (Jhye Richardson )

पंजाब किंग्स (PBKS)

फिन एलेन (Finn Allen)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

वाशिंगटन सुंदर रॉयल (Washington Sundar)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)



आईपीएल 2021 रिप्लेसमेंट प्लेयर्स लिस्ट (IPL 2021 Replacement Players List)

एक तरफ जहां कई बड़े खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले लिए है, तो वहीं फ्रेंचाइजी ने उन खिलाड़ियों की जगह दूसरे धांसू खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 में खेलने का मौका दिया है। जानकारी के अनुसार, आरसीबी टीम को छोड़ने वाले एडम ज़म्पा की जगह वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को आईपीएल में खेलने का मौका दिया गया है। एडम की जगह हसरंगा ने टीम का साथ दिया है। ऐसे ही आरसीबी टीम में डेनियल सैम्स की दुष्मंथा चमीरा, केन रिचर्डसन के स्थान पर जॉर्ज गार्टन (George Garton), फिन एलेन (Finn Allen) की जगह टिम डेविड (Tim David) और वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर आकाश दीप (Akash Deep) ने ली है।

वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में जोफ्रा आर्चर की जगह ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) और एंड्रयू टाय की जगह तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने ली है। इसके अलावा, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम में नाथन एलिस (Nathan Ellis) ने रिले मेरेडिथ की, आदिल राशिद (Adil Rashid ) ने झए रिचर्डसन की और एडेन मार्कराम (Aiden Markram) ने डेविड मालन की जगह ली है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story