×

IPL Purple Cap 2021 List Today: टॉप-5 में शामिल राशिद खान, हर्षल पटेल शीर्ष पर बरकरार, देखें आज की पर्पल कैप लिस्ट

IPL Purple Cap 2021 List Today: SRH के तेज गेंदबाज राशिद खान आईपीएल पर्पल कैप 2021 के टॉप-5 में पहुंच गए हैं। आइए जानते है आज के आईपीएल 2021 पर्पल कैप के लेटेस्ट लिस्ट के बारे में...

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 28 Sept 2021 11:45 AM IST (Updated on: 28 Sept 2021 11:51 AM IST)
IPL Purple Cap 2021 List Today
X

राशिद खान-हर्षल पटेल-पर्पल कैप (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

IPL Purple Cap 2021 List Today: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) बीते सोमवार (27 सितंबर) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का एक महत्वपूर्ण विकेट लिया और आईपीएल पर्पल कैप 2021 के लिस्ट (IPL Purple Cap 2021 List) के टॉप-5 में अपना नाम दर्ज किया। राशिद ने आईपीएल 2021 में अब तक 10 मैच खेल चुके हैं।

सोमवार को यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेले गए आईपीएल 2021 के 40वें मैच (IPL 2021 Match 40) में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) को 7 विकेट से मात दी और आईपीएल 2021 में अपनी दूसरी जीत हासिल की। इस दौरान राशिद खान ने आरआर के लियाम लिविंगस्टोन का विकेट लपक कर अपने खाते में एक विकेट जोड़ा और पहुंच गए आईपीएल पर्पल कैप 2021 के टॉप-5 में। वहीं आरसीबी के हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस लिस्ट के टॉप पर बने हुए है।

आईपीएल 2021 पर्पल कैप किसके पास है (IPL 2021 Purple Cap Kiske Paas Hai)?

आईपीएल 2021 पर्पल कैप पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मिस्टर हैट्रिक हर्षल पटेल (Harshal Patel) का कब्जा है। सुपर संडे (26 सितंबर) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिस्टर हैट्रिक पटेल ने 17वें ओवर में शानदार पारी खेलते हुए लगातार 3 विकेट लिए थे। उन्होंने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) और राहुल चहर (Rahul Chahar) जैसे धुरंधरों का विकेट चटकाया था। इसके बाद उन्होंने एडम मिल्ने (Adam Milne) का विकेट लेते हुए अपने खाते में चौथा विकेट जोड़ा।

आईपीएल 2021 पर्पल कैप के टॉप-10 प्लेयर्स (IPL 2021 Purple Cap Top 10 Players)

आज के आईपीएल 2021 पर्पल कैप के टॉप-10 प्लेयर्स लिस्ट में शीर्ष पर हर्षल पटेल का नाम दर्ज है। उन्होंने IPL 2021 में 10 मैचों की पारी खेलते हुए 23 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर 15 विकेट के अवेश खान (Avesh Khan), तीसरे स्थान पर 14 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), चौथे पर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) और 5वें पायदान पर राशिद शान का नाम शामिल है। राशिद ने IPL 2021 में कुल 10 मैच खेल चुके है। इन 10 मैचों में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं।

आईपीएल पर्पल कैप किसे दिया जाता है (IPL Purple Cap Kise Diya Jata Hai)?

अगर बात करें कि आखिर ये आईपीएल पर्पल कैप किसे दिया जाता है, तो बता दें कि पर्पल कैप आईपीएल में एक सीजन के दौरान सबसे ज्यादा विकेट (IPL 2021 Mein Sabse Jyada Wicket) लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है। यह कैप गेंदबाज को मैदान में रहते हुए पहनाया जाता है। अगर किसी वजह से दो गेंदबाजों में टाई हो जाता है ,तब इन गेंदबाजों की इकॉनमी रेट देखकर आईपीएल पर्पल कैप विजेता चुना जाता है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story