Kieron Pollard ने रचा इतिहास, टी20 फॉर्मेट में 300+ विकेट और 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

आईपीएल 2021 में आज मुबंई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoNewstrack Network
Published on: 28 Sep 2021 4:47 PM GMT
Kieron Pollard
X

कीरोन पोलार्ड की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Kieron Pollard Highest Score: मुबंई इंडियंस (Mumbai Indians) के बेहतरीन ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए आज अपने टी20 करियर में 300 विकेट पूरे किए। करीनों पोलार्ड इसके साथ ही टी20 फॉर्मेट में 300 विकेट और 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

आईपीएल 2021 में आज मुबंई इंडियंस और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। और मुबंई इंडियंस ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जिसके बाद पोलार्ड इस मैच में अपने पहले ओवर में गेंदबाजी करते हुए क्रिस गेल और केएल राहुल को आउट करके एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

कीरोनो पोलार्ड ने साल 2008 से अब तक 174 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें पोलार्ड ने 63 विकेट लिए हैं। वहीं इसके अलावा पोलार्ड ने वेस्टइंस्डीज के लिए 88 इंटरनेशलन टी20 मैच खेले हैं। जिसमें पोलार्ड को 38 विकेट हासिल हुए हैं।

वहीं कीरोनो पोलार्ड ने अपने आईपीएल करियर में 174 मैचों की 3324 रन बनाए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए 88 मैचों में 1378 रन बनाए हैं।

आईपीएल और वेस्टइंडीज टीम के अलावा इन टीमों के लिए खेलते हैं पोलार्ड

इसके अलावा करीनों पोलार्ड विश्व की बहुत सारी लीग में हिस्सा लेते हैं। पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के अलावा एडिलेड स्ट्राइकर्स, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, केप कोबरा, ढाका डायनामाइट्स, ढाका ग्लैडिएटर्स, कराची किंग्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, मुल्तान सुल्तान्स, पेशावर जाल्मी, समरसेट, साउथ ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया स्टार्स, स्टैनफोर्ड सुपरस्टार्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, त्रिनिदाद और टोबैगो और वेस्टइंडीज के लिए खेलते 300 विकेट लिए हैं।


टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी मैच विकेट

ड्वेन ब्रावो

502

546

इमरान ताहिर

334

420

सुनील नरेन

376

416

लासिथ मलिंगा

295

390

राशिद खान

280

387

शाकिब अल हसन

340

385

सोहेल तनवीर

363

375

वहाब रियाज

294

355

शाहिद अफरीदी

326

344

आंद्रे रसेल

382

340

कीरोन पोलार्ड

565

300

टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी मैचरन

क्रिस गेल

448

14276

कीरोन पोलार्ड

565

11202

शोएब मलिक

437

10832

विराट कोहली

314

10038

डेविड वार्नर

306

10019


Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story