MI vs DC Dream11 Prediction Today: IPL 2021 का 'Super Saturday', ये हो सकती है आपकी ड्रीम11 की बेस्ट टीम

MI vs DC Dream11 Prediction Today: आज आईपीएल का 46वां मैच MI और DC के बीच होने वाला है। चलिए फटाफट चेक करते है आज के आईपीएल 2021 मैच ड्रीम11 प्रेडिक्शन...

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 2 Oct 2021 4:01 AM GMT (Updated on: 2 Oct 2021 4:48 AM GMT)
MI vs DC Dream11 Prediction
X

MI vs DC (Photo- News Track)

MI vs DC Dream11 Prediction Today: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण 'Super Saturday' काफी शानदार होने वाला है। आज डबल हेडल में मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) और राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) का मुकाबला होने वाला है। डबल हेडल का पहला मुकाबला MI vs DC के बीच अपराह्न साढ़े तीन (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा। तो चलिए जानते है MI vs DC के ड्रीम11 प्रेडिक्शन (MI vs DC Dream11 Prediction/Fantasy Team Today) और प्लेइंग इलेवन (MI vs DC Playing-11 Today) के बारे में...

मुंबई इंडियंस के धुरंधरों ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपने लगातार हो रहे हार का सिलसिला तोड़ दिया है और फिर से अपने पावरफुल परफॉर्मेंस के चलते आईपीएल में कमबैक किया है। पंजाब किंग्स को हराने के बाद MI 7वें पायदान से उठकर 6वें पायदान पर पहुंच गई। वहीं प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए आज वह दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधरों से भिड़ेगी।

बात करें दिल्ली कैपिटल्स की, तो दिल्ली कैपिटल्स का पिछला मुकाबला केकेआर से हुआ था। इस मुकाबले में केकेआर ने DC को 3 विकेट से हराया था। बता दें कि DC अब तक 11 मैच खेल चुका है। इन 11 मैचों में से 8 मैचों में उसने अपनी जीत पक्की की है और टॉप-2 पर अपना नाम दर्ज किया है।

MI बनाम DC मैच का पूरा विवरण (MI vs DC Match Details)

  • आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match): मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Mumbai Indians vs Delhi Capitals), IPL 2021 46वां मैच (IPL 2021 Match 46)
  • तारीख (Date): 02 अक्टूबर 2021
  • समय (Time): अपराह्न 3:30 बजे, भारतीय समयानुसार
  • स्थान (Venue): शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह (Sharjah Cricket Stadium)
  • लाइव स्ट्रीमिंग (MI vs DC Live Streming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network), डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), हॉटस्टार ऐप (Hotstar APP)।

MI बनाम DC की बेस्ट ड्रीम11 टीम (MI vs DC Dream11 Best Team)

टीम-1

  • विकेटकीपर (Wk): क्विंटन डी कॉक, ऋषभ पंत
  • बल्लेबाज (Batsmen): शिखर धवन, सौरभ तिवारी, रोहित शर्मा , कीरोन पोलार्ड
  • ऑलराउंडर (All-rounder): हार्दिक पांड्या
  • गेंदबाज (Bowlers): जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर, अवेश खान
  • कप्तान (Captain): शिखर धवन
  • उपकप्तान (VC): क्विंटन डी कॉक

टीम-2

  • विकेटकीपर (Wk): क्विंटन डी कॉक
  • बल्लेबाज (Batsmen): शिखर धवन, रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, श्रेयस अय्यर
  • ऑलराउंडर (All-rounder): अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या
  • गेंदबाज (Bowlers): जसप्रीत बुमराह, अवेश खान, कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन
  • कप्तान (Captain): रोहित शर्मा
  • उपकप्तान (VC): शिखर धवन

MI बनाम DC की संभावित प्लेइंग-11 (MI vs DC Probable Playing-11)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

  1. रोहित शर्मा (कप्तान) (Rohit Sharma)
  2. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) (Quinton de Kock)
  3. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
  4. सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary)
  5. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
  6. कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)
  7. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)
  8. नाथन कल्टर-नील (Nathan Coulter-Nile)
  9. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
  10. राहुल चहर (Rahul Chahar)
  11. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

  1. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
  2. स्टीवन स्मिथ/पृथ्वी शॉ (Steven Smith/Prithvi Shaw)
  3. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
  4. ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर) (Rishabh Pant)
  5. शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer)
  6. ललित यादव (Lalit Yadav)
  7. अक्षर पटेल (Axar Patel)
  8. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
  9. कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)
  10. एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje)
  11. अवेश खान (Avesh Khan)



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story