TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

MI vs KKR Me Kon Jita: मुंबई इंडियंस-केकेआर में कौन रहा विजेता, किसे मिला 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब, देखें यहां

MI vs KKR Me Kon Jita: चलिए जानते है कि आईपीएल का 34 मैच कौन जीता और किसे 'मैन ऑफ द मैच' का विजेता बनाया गया है?

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 24 Sept 2021 10:32 AM IST
MI vs KKR 2021
X

MI vs KKR (Photo- News Track)

MI vs KKR Me Kon Jita: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) का 34वां मैच शानदार रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 7 विकेट से हराकर यह मैच अपने नाम किया है। इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया। वहीं इस मैच में केकेआर के धांसू बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने तुफानी पारी खेली, वहीं वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने उनका साथ देते हुए टीम को जीत दिलाई।

केकेआर को जीत दिलाने में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का अहम रहा। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) राहुल त्रिपाठी ने अकेले ही 42 बॉल में 74 रन (Rahul Tripathi IPL Run) बनाए। इस दौरान वे 8 चौके और तीन छक्के जड़ें।

राहुल त्रिपाठी का आईपीएल करियर (Rahul Tripathi IPL Career)

राहुल त्रिपाठी ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2018 और 2019 में राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेला। वहीं 2020 के आईपीएल में उन्होंने केकेआर के टीम को ज्वाइन कर लिया है।

इंडियन प्रीमियर लीग के अनुसार , राहुल त्रिपाठी ने अब तक आईपीएल में कुल 54 मैच खेल चुके है, जिसमें उन्होंने कुल 1249 रन (Rahul Tripathi IPL Run) हासिल किए है। इस दौरान उन्होंने 124 चौके और 44 छक्के लगाए, वहीं 7 बार अर्धशतक बनाने में वे कामयाब हुए हैं।

अय्यर ने पूरा किया अर्धशतक

वहीं वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने भी MI के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 30 गेंदों में 53 रन बनाएं। आपको बता दें कि अय्यर ने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया है। आईपीएल 2021 में उन्हें मैचों में खेलने का मौका दिया गया, जिसमें उन्होंने अब तक 94 रन बना चुके हैं।

MI vs KKR में कौन बना 'मैन ऑफ द मैच' का विजेता (MI vs KKR Man of The Match 2021)

MI के खिलाफ केकेआर के तेज गेंदबाज सुनील नरेन (Sunil Narine) ने दमदार गेंदबाजी की और MI को हार का स्वाद चखाते हुए केकेआर को जीताया। बता दें कि सुनील नरेन ने MI के कप्तान रोहित का विकेट लिया। यह 7वीं बार था जब नरेन ने रोहित का विकेट लपका था। इस तरह वे 4 ओवर में 20 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम करते हुए 'मैन ऑफ द मैच' (MI vs KKR Man of The Match 2021) का खिताब जीता।

MI vs KKR का अवॉर्ड लिस्ट (MI vs KKR Awards)

ड्रीम 11 गेमचेंजर ऑफ द मैच: राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)

मोस्ट वैल्यूएबल असेट ऑफ मैचः राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)

सफारी सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच: वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)

CRED पावर प्लेयर ऑफ द मैच: वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)

VIVO परफेक्ट कैच ऑफ द मैच अवार्ड: आंद्रे रसेल (Andre Russell)

लेट्स क्रैक इट सिक्सेस ऑफ द मैच: क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story