×

RCB Blue Jersey 2021: आरसीबी के लिए आज का दिन बेहद खास, ब्लू जर्सी में दिखेंगे टीम के जांबाज, अपना 200वां IPL खेलेंगे विराट

RCB Blue Jersey 2021: आरसीबी के लिए आज दिन बहुत खास होने वाला है। आज अबू धाबी के मैदान में केकेआर के खिलाफ RCB की टीम ब्लू जर्सी में दिखेंगी।

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 20 Sept 2021 12:22 PM IST
RCB Blue Jersey 2021
X

RCB Blue Jersey 2021 (Photo- @RCBTweets Twitter)

RCB Blue Jersey 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए आज का दिन बेहद खास है। एक तरफ जहां विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी टीम (RCB Team) आज (20 सितंबर) केकेआर (KKR vs RCB) के खिलाफ ब्लू जर्सी (RCB Blue Jersey 2021) में दिखेंगी, वहीं विराट कोहली का यह 200वां आईपीएल मैच होगा।

आरसीबी के लिए आज का दिन किसी गोल्डन डे से कम नहीं है। आज आरसीबी रेड नहीं, बल्कि ब्लू जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। कोरोना के फ्रंटलाइन योद्धाओं (Corona Frontline Warriors) के अमूल्य सेवा को श्रद्धांजलि देने के लिए आरसीबी ने इस कलर का चयन किया है।

विराट कोहली का 200वां आईपीएल मैच (Virat Kohli 200 IPL Match)

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अब तक 199 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। उनका यह 200वां आईपीएल मैच है। विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाए है। कोहली ने 199 मैच में 191 की पारी खेली है।

विराट कोहली के आईपीएल में कितने रन है (Virat Kohli ke IPL Mein Kitne Run Hai)

उन्होंने (Virat Kohli IPL Runs) 6076 रन बनाए हैं। कोहली का आईपीएल में सबसे ज्यादा का स्कोर 113 रन का रहा है। वहीं आईपीएल 2021 में कोहली 7 मैचों में 198 रन बना चुके हैं। 199 आईपीएल मैच में कोहली ने कुल 524 चौके (524 Fours) और 205 छक्के (205 Sixes) लगाएं है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक (5 Century) और 40 अर्धशतक (40 Half a Century) भी पूरे किए हैं।

RCB ने शेयर किया था ब्लू जर्सी का वीडियो

कुछ दिन पहले आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने ब्लू जर्सी का वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के माध्यम से आरसीबी टीम (RCB Team) ने लोगों को एक सोशल मैसेज देते हुए कोरोना के खिलाफ सावधानियां बरतनें की भी बात कही थी। इस जर्सी पर मास्क पहनने की भी अपील की गई है, साथ ही जर्सी के पीछे साइड में हाथों को नियमित धोने और सैनिटाइज करने जैसे सोशल मैसेज दिये गये हैं।

आरसीबी ने इस वीडियो के माध्यम से यह भी बताया कि, "आरसीबी की यह ब्लू जर्सी कोरोना के फ्रंटलाइन योद्धाओं के पीपीई किट के रंग से मिलता-जुलता है। यह जर्सी कोविड महामारी केखिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करते हुए उनकी अमूल्य सेवा को श्रद्धांजलि देती हैं।"



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story