×

RCB vs CSK IPL 2021: कोहली ने इन अवॉर्ड्स पर किया कब्जा, जानें कौन बना 'मैन ऑफ द मैच' विजेता, देखें आज का Points Table

RCB vs CSK IPL 2021: आईपीएल 2021 के 35वां मैच में सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से मात देकर टॉप पहुंच गई। चलिए जानते है कि कौन इस मैच का 'मैन ऑफ द मैच' विजेता रहा...

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 25 Sept 2021 7:48 AM IST (Updated on: 25 Sept 2021 7:51 AM IST)
RCB vs CSK image
X

RCB vs CSK (Photo- News Track)

RCB vs CSK IPL 2021: यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी 7वीं जीत हासिल कर इस सीजन के टॉप पर पहुंच गई है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की सीएसके (CSK) टीम ने शुक्रवार (24 सितंबर) को शानदार पारी खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि आरसीबी टीम के ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikka) ने 70 रनों की शानदार पारी खेली, वही रुतुराज गायवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 38 रनों की पारी खेल युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के हाथों आउट हो गए।

बीते शुक्रवार शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेले गए आरसीबी बनाम सीएसके के मैच में विराट की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने धोनी की टीम को 157 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी ने 20 ओवर में अपने 6 विकेट गंवाते हुए 156 रन बनाए। इस दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 41 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं देवदत्त पडिक्कल 50 बॉल में 70 रन बनाकर टीम को लंबा स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया।

वहीं धोनी की सीएसके के धुरंधरों ने 4 विकेट गंवाते हुए 157 रनों के लक्ष्य को मात्र 18.1 ओवर में ही सिमटा दिया। इस दौरान टीम के युवा खिलाड़ी रुतुराज गायवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 38 (26 बॉल) रन बनाकर चहल के द्वारा आउट हो गए। वहीं अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने 22 गेंदों में 32 रन और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) 26 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा मोइन अली भी लंबी पारी नहीं खेल सके और 18 गेंदों में 23 रन बनाकर हर्षल पटेल के हाथों आउट हो गए।

आरसीबी बनाम सीएसके का अवॉर्ड लिस्ट (RCB vs CSK Awards)

आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। सीएसके के तेज गेंदबाज ड्वेन डीजे ब्रावो (Dwayne DJ Bravo) ने अपने 4 ओवर में आरसीबी को 24 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। उनके इस तेज गेंदबाजी ओर शानदार पर्फोमेंस के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' (Man of the Match award) का विजेता घोषित किया गया।

VIVO परफेक्ट कैच ऑफ द मैच अवार्ड: विराट कोहली (Virat Kohli)

मोस्ट वैल्यूएबल असेट ऑफ मैचः विराट कोहली (Virat Kohli)

CRED पावर प्लेयर ऑफ द मैच: विराट कोहली (Virat Kohli)

सफारी सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच: सुरेश रैना (Suresh Raina)

मैच का गेम चेंजर: देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)

लेट्स क्रैक इट सिक्सेस ऑफ द मैच: देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)

आज का आईपीएल 2021 का प्वाइंट्स टेबल (IPL 2021 Points Table Today)

सीएसके टीम अपने 7वीं जीत हासिल कर आईपीएल 2021 के प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है। बता दें कि सीएसके ने 9 मैचों में से 7 मैच खेल चुकी है, जिसमें उस 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, वहीं 7 पांच मैच अपने नाम किया है। इस मैच के बाद सीएसके का नेट प्वॉइंट 14 तक जा पहुंचा है। वहीं सीएसके से हारने के बाद आरसीबी टॉप 3 पर जा पहुंची है।




Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story