×

RCB vs KKR: IPL 2021 का एलिमिनेटर आज, कोहली के रॉयल चैलेंजर्स करेगा केकेआर का सामना, जानें पिच रिपोर्ट, वेदर और प्लेइंग-11 के बारे में

RCB vs KKR: आज आईपीएल 2021 एलिमिनेटर राउंड होने वाला है। यह मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। तो चलिए जानते है आज के एलिमिनेटर मैच के पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट और संभावित प्लेइंल-11 के बारे में।

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 11 Oct 2021 5:14 AM GMT (Updated on: 11 Oct 2021 5:17 AM GMT)
RCB vs KKR Eliminator
X

RCB vs KKR (Photo- News Track)

RCB vs KKR Eliminator: आईपीएल 2021 के फाइनल मैच (IPL 2021 Final Match) के लिए आज (11 अक्टूबर) विराट कोहली (Virat Kohli) के रॉयल चैलेंजर्स इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगे। यह मैच यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

वीवो आईपीएल 2021 (VIVO IPL 2021) के 14 वें सीजन में प्लेऑफ में चार टीमों का चयन हो गया है। ये चार टीम हैं- दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच क्वालीफायर मैच खेला जा चुका है। इस मैच में सीएसके दिल्ली को 4 विकेट से हराकर सीधे फाइनल में पहुंच गया है। वहीं आईपीएल 2021 का एलिमिनेटर राउंड आज आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि आरसीबी और केकेआर ने 14-14 मैचों का पारी खेल चुके है। आरसीबी ने 14 मैचों में 9 मैच जीते और 5 मैच हारे है, जबकि केकेआर 7मैच अपने नाम किए और बाकी 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

RCB बनाम KKR मैच का पूरा विवरण (RCB vs KKR Eliminator Match Details)

  • आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders), आरसीबी बनाम केकेआर एलिमिनेटर 2021 (RCB vs KKR Eliminator 2021)
  • तारीख (Date): 11 अक्टूबर, 2021 ।
  • समय (Time): शाम 7:30 बजे, भारतीय समयानुसार ।
  • स्थान (Venue): शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium), शारजाह।
  • लाइव स्ट्रीमिंग (RCB vs KKR Live Streming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) हॉटस्टार ऐप (Hotstar APP)।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Sharjah Cricket Stadium Pitch Report In Hindi)

शारजाह का क्रिकेट स्टेडियम दुबई और अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) की अपेक्षा छोटा और सपाट है, जिसके कारण यहां बल्लेबाज चौके -छक्कों का बौछार लगा देते हैं। आईपीएल 2021 मैच में अब तक के हुए यह पिच बल्लेबाजों के हक में रहा है। माना जाता है कि बल्लेबाज इस पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा करने का दम रख सकते है, बशर्ते वे पिच को पहचानने में कामयाब रहे तो। अगर बल्लेबाज इस पिच पर जम गया तो अपने विपरित टीम के खिलाफ एक बड़े स्कोर का लक्ष्य देकर अपनी टीम को विजयी बना सकते है।

अगर बात करें कि गेंदबाजों की, तो इस पिच पर स्पिनर की जगह तेज गेंदबाजों को खेलने का मौका देना चाहिए, क्योंकि उनके लिए इस पिच पर काफी उछाल मिलता है, जिससे वह आसानी से विकेट हासिल कर सकते है। हालांकि सपाट पिच और छोटी बाउंड्री होने के कारण यह गेंदबाजों को बैकफुट पर भी रख सकता है।

बता दें कि आईपीएल 2020 में इस पिच पर कुल 12 मैच खेले गए थे, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 बार विजयी रही, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 7 बार मैच जीती।

शारजाह का मौसम (Sharjah Ka Mausam)

आज शारजाह में तापमान 27 से 38 डिग्री सेल्सियस (27 °C°F) तक बना रहेगा। यहां बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। यहां की आंर्द्रता 82 फीसदी तक बनी रहेगी। वहीं यहां 10 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से हवा चल सकती है।

RCB बनाम DC की संभावित प्लेइंग इलेवन (RCB vs DC Probable Playing 11 Today Match)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB Probable Playing 11)

  1. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)
  2. विराट कोहली (कप्तान) (Virat Kohli)
  3. कोना श्रीकर भारत (विकेटकीपर) (Kona Srikar Bharat)
  4. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
  5. एबी डी विलियर्स (Ab de Villiers)
  6. डैन क्रिश्चियन (Dan Christian)
  7. शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed)
  8. जॉर्ज गार्टन (George Garton)
  9. हर्षल पटेल (Harshal Patel)
  10. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)
  11. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Probable Playing 11)

  1. इयोन मॉर्गन (कप्तान) (Eoin Morgan)
  2. शुभमन गिल (Shubman Gill)
  3. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
  4. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)
  5. नितीश राणा (Nitish Rana)
  6. दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर) (Dinesh Karthik)
  7. आंद्रे रसेल/टिम साउथी (Andre Russell/Tim Southee)
  8. सुनील नरेन (Sunil Narine)
  9. लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)
  10. शिवम माविक (Shivam Mavi)
  11. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story