×

RCB vs PBKS Head to Head: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब करेगा बैंगलोर का सामना, जानें इनका हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्लेइंग-11

RCB vs PBKS Head to Head: आईपीएल 2021(IPL) में आज डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) (Double Header) होने वाला है, जिसमें पहला मुकाबला RCB बनाम PBKS के बीच होगा।

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 3 Oct 2021 7:30 AM IST (Updated on: 3 Oct 2021 7:30 AM IST)
RCB vs PBKS Head to Head
X

विराट कोहली-केएल राहुल (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

RCB vs PBKS Head to Head In Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाड़ी विराट कोहली ( Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेंगे। आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला यह मुकाबला आज अपराह्न साढ़े तीन बजे शुरू होगा।

आज आईपीएल (IPL) का डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) (Double Header) मैच होने वाला है। पहला मुकाबला RCB बनाम PBKS के बीच होगा, वहीं दूसरा मैच KKR बनाम SRH के बीच शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा। 1 अक्टूबर को खेले गए मैच में आईपीएल 2021 के 45वें मैच में PBKS ने KKR को 5 विकेट से हराया और 5वें पायदान पर बना रहा।

केएल राहुल एंड कंपनी को आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाला आज का मैच जीतना जरूरी है ताकि वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सके। वहीं आरसीबी 11 मैचों का मुकाबाले में 7 मैच जीत कर प्लेऑफ में बना हुआ है। बता दें कि आरसीबी का 7वां मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ था, जिसमें आरसीबी ने RR को 7 विकेट से मात दी।

RCB बनाम PBKS मैच का पूरा विवरण (RCB vs PBKS Match Details)

आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स (Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings), IPL 2021 48वां मैच ।

तारीख (Date): 03 अक्टूबर 2021 ।

समय (Time): अपराह्न 3:30 बजे, भारतीय समयानुसार ।

स्थान (Venue): शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह (Sharjah Cricket Stadium)।

लाइव स्ट्रीमिंग (RCB vs PBKS Live Streming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) हॉटस्टार ऐप (Hotstar APP)।

RCB बनाम PBKS का हेड टू हेड (RCB vs PBKS Head to Head In Hindi)

आईपीएल में RCB और PBKS के बीच कुल 27 मैच खेले गए है, जिसमें पंजाब किंग्स ने 15 और आरसीबी ने 12 मैच जीते हैं।

पहले बल्लेबाजी (1st Batting)

आरसीबी: 6

पंजाब किंग्स: 6

दूसरी बार बल्लेबाजी करने का फैसला (2nd Batting)

आरसीबी: 6

पंजाब किंग्स: 9

PBKS के खिलाफ आरसीबी का औसत स्कोर: 159

RCB के खिलाफ PBKS का औसत स्कोर: 158

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन (RCB Probable Playing 11)

  1. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)
  2. विराट कोहली (कप्तान) (Virat Kohli)
  3. श्रीकर भारत (Srikar Bharat)
  4. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
  5. एबी डी विलियर्स (Ab de Villiers)
  6. डैन क्रिश्चियन (Dan Christian)
  7. शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed)
  8. जॉर्ज गार्टन (George Garton)
  9. हर्षल पटेल (Harshal Patel)
  10. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)
  11. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (PBKS Probable Playing 11)

  1. के.एल. राहुल (कप्तान और विकेटकीपर) (KL Rahul)
  2. मनदीप सिंह (Mandeep Singh)
  3. क्रिस गेल (Chris Gayle)
  4. एडेन मार्कराम (Aiden Markram)
  5. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
  6. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)
  7. हरप्रीत बरार (Harpreet Brar)
  8. नेथन एलिस (Nathan Ellis)
  9. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)
  10. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
  11. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)




Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story