TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

RR vs CSK Dream11 Prediction: 'Super Saturday' में लगेगा राजस्थान और चेन्नई का सुपर तड़का, देखें आज की बेस्ट ड्रीम11 और प्लेइंग-XI टीम

RR vs CSK Dream11 Prediction: आज आईपीएल का 47वां और डबलहेडर का दूसरा मैच RR और CSK के बीच होगा। आइए जानते हैं कि आज की RR बनाम CSK की ड्रीम11 की बेस्ट टीम क्या हो सकती है...

Chitra Singh
Written By Chitra SinghPublished By Network
Published on: 2 Oct 2021 11:54 AM IST
RR vs CSK Dream11 Prediction
X

RR vs CSK (Photo- Social Media)

RR vs CSK Dream11 Prediction: अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आज शनिवार (02 अक्टूबर 2021) को डबलहेडर (Saturday's doubleheader) का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे भारतीय समयानुसार होगा। आइए जानते है कि आज धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली सीएसके टीम बनाम संजू सैमसन (Sanju Samson) की RR की ड्रीम11 प्रेडिक्शन (RR vs CSK Dream11 Prediction Today Match) के बारे में...

चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 11 मैच खेल चुका है। इन 11 मैचों में से 9 मैच जीतकर प्लेऑफ का दावेदार बना हुआ है। सीएसके अपना 11वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था, जिसमें उसने SRH तो 6 विकेट से हराकर अपनी 9वीं जीत हासिल की। आज सीएसके अपना 12वां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलागा।

बात करें राजस्थान रॉयल्स की, तो आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने भी कुल 11 खेल चुका है, जिसमें से 4 मैचों में अपने जीत का परचम लहराया, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि RR का 11वां मैच रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के साथ हुआ था, जिसमें आरसीबी ने आरआर को 7 विकेट से करारी मात दी थी। इस हार के बाद RR 7वें पायदान पर है।

RR बनाम CSK मैच का पूरा विवरण (RR vs CSK Match Details)

  • आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match): राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ( Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings), IPL 2021 47वां मैच
  • तारीख (Date): 02 अक्टूबर 2021 ।
  • समय (Time): शाम 7:30 बजे, भारतीय समयानुसार ।
  • स्थान (Venue): शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi)।
  • लाइव स्ट्रीमिंग (RR vs CSK Live Streming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) हॉटस्टार ऐप (Hotstar APP)।

RR बनाम CSK की बेस्ट ड्रीम11 टीम (RR vs CSK Dream11 Best Team)

टीम-1

  • विकेटकीपर (Wk): संजू सैमसन, एमएस धोनी
  • बल्लेबाज (Batsmen): फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल
  • ऑलराउंडर (All-rounder): मोईन अली, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, क्रिस मॉरिस
  • गेंदबाज (Bowlers): दीपक चहर, मुस्तफिजुर रहमान
  • कप्तान (Captain): फाफ डू प्लेसिस
  • उपकप्तान (VC): संजू सैमसन

टीम-2

  • विकेटकीपर (Wk): संजू सैमसन,
  • बल्लेबाज (Batsmen): फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, अंबाती रायुडू
  • ऑलराउंडर (All-rounder): मोईन अली, रवींद्र जडेजा, क्रिस मॉरिस
  • गेंदबाज (Bowlers): मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर
  • कप्तान (Captain): संजू सैमसन
  • उपकप्तान (VC): मोईन अली

RR बनाम CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन (RR vs CSK Probable Playing 11)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Probable Playing-11)

  1. रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
  2. फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis)
  3. मोईन अली (Moeen Ali)
  4. सुरेश रैना (Suresh Raina)
  5. अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu)
  6. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
  7. एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) (MS Dhoni)
  8. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)
  9. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
  10. जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)
  11. दीपक चहर (Deepak Chahar)

राजस्थान रॉयल्स (RR Probable Playing 11)

  1. एविन लुईस (Evin Lewis)
  2. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
  3. संजू सैमसन (कप्तानव विकेटकीपर) (Sanju Samson)
  4. रियान पराग/जोस बटलर (Riyan Parag/Jos Buttler)
  5. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)
  6. महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror)
  7. राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)
  8. क्रिस मॉरिस (Chris Morris)
  9. कार्तिक त्यागी (Karthik Tyagi)
  10. चेतन सकारिया (Chetan Sakariya)
  11. मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman)




\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story