×

SRH vs PBKS Dream11 Prediction Today: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव, जानें आज के IPL ड्रीम11 टीम के बारे में

SRH vs PBKS Dream11 Prediction Today: चलिए देखते है कि आज के आईपीएल मैच के दूसरे मुकाबले की SRH बनाम PBKS की ड्रीम11 प्रेडिक्शन कैसी हो सकती है?

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 25 Sept 2021 8:33 AM
SRH vs PBKS Dream11
X

SRH vs PBKS Dream11 (Photo- News Track)

SRH vs PBKS Dream11 Prediction Today: शारजाह (Sharjah) में आज आईपीएल 2021 का 37वां मैच (IPL 2021 Match 37th) सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स (Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।

आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स अब तक 3 मैच ही जीत आई है। इस सीजन के दूसरे चरण में पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला रॉयल राजस्थान से हुआ था। यह मुकाबला बहुत ही जबर्दस्त था। हालांकि इस मैच में पंजाब किंग्स 2 रन से हार गई, लेकिन तरह से उन्होंने मैच खेला वह काबिल-ए-तारीफ था।

वहीं बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की तो इस चरण में एसआरएच का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधरों ने SRH की टीम को 8 विकेट से हरा दिया था। अब देखना होगा कि SRH vs PBKS का मैच कौन जीतेगा (SRH vs PBKS Ka Match Kon Jitega)? तो चलिए देखते है आज के आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) के दूसरे मुकाबले की SRH बनाम PBKS की ड्रीम11 फैंटेसी टीम (SRH vs PBKS Dream11 Prediction/Fantasy Team) कैसी हो सकती है?

SRH बनाम PBKS ड्रीम11 टीम 2021 (SRH vs PBKS Dream11 Team 2021)

टीम-1

  • विकेटकीपर (Wk): केएल राहुल, निकोलस पूरन
  • बल्लेबाज (Batsmen): डेविड वार्नर, मनीष पांडे, केन विलियमसन, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद
  • ऑलराउंडर (All-rounder): फेबियन एलन
  • गेंदबाज (Bowlers): राशिद खान, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह

केएल राहुल (कप्तान), राशिद खान (उपकप्तान)

टीम-2

  • विकेटकीपर (Wk): केएल राहुल
  • बल्लेबाज (Batsmen): केन विलियमसन, एडेन मार्कराम, मयंक अग्रवाल, डेविड वार्नर
  • ऑलराउंडर (All-rounder): दीपक हुड्डा, जेसन होल्डर
  • गेंदबाज (Bowlers): भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी (वीसी), खलील अहमद

डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन (उपकप्तान)

आज की पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (PBKS Probable Playing-11 Today)

  1. के.एल. राहुल (कप्तान और विकेटकीपर) (KL Rahul)
  2. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)
  3. एडेन मार्कराम (Aiden Markram)
  4. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
  5. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)
  6. फैबियन एलन (Fabian Allen)
  7. हरप्रीत बराड़ (Harpreet Brar)
  8. आदिल राशिद (Adil Rashid)
  9. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)
  10. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
  11. ईशान पोरेल (Ishan Porel)

आज की SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन (SRH Probable Playing-11 Today)

  1. केन विलियमसन, कप्तान (Kane Williamson)
  2. डेविड वार्नर(David Warner)
  3. रिद्धिमान साहा, विकेटकीपर (Wriddhiman Saha)
  4. मनीष पांडे (Manish Pandey)
  5. अब्दुल समद (Abdul Samad)
  6. केदार जाधव / अभिषेक शर्मा (Kedar Jadhav/Abhishek Sharma)
  7. जेसन होल्डर (Jason Holder)
  8. राशिद खान (Rashid Khan)
  9. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
  10. खलील अहमद (Khaleel Ahmed)
  11. संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story