×

SRH vs RR: IPL 2021 का 40वां मैच आज, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग-11 टीम

SRH vs RR: आज का आईपीएल मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। आइए देखते है कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 27 Sept 2021 7:34 AM IST
SRH vs RR
X

SRH vs RR (Photo- News Track)

SRH vs RR: IPL 2021 का 40वां मैच (IPL 2021 Match 40) काफी शानदार होने वाला है। आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीम करो या मरो की स्थिति में है। यह मैच जीतने के लिए दोनों टीम अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है। आईपीएल के दूसरे में एक तरफ जहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हारती आ रही है, वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) इस चरण में एक मैच में जीत चुकी है, जबकि दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों ने इस चरण में दो-दो मैच खेल चुके है। अब देखना होगा कि आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा (Aaj Ka IPL Match Kon Jitega)?

इस चरण में राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स से हुआ था, जो काफी जबर्दस्त था। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के धुरंधरों ने पंजाब किंग्स ( PBKS) को 2 रनों से हराया था। वहीं आईपीएल के 34वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के टीम से हुआ, जिसमें DC ने RR को 33 रनों से करारी मात दी थी।

वहीं बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की, तो इस चरण में हैदराबाद भी मैच खेल चुका है। दोनों मैच में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। इस चरण के चौथे मैच में SRH का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था। वहीं आईपीएल के 37वें मैच (IPL 2021 Match 37th) में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से हुआ, जिसमें पंजाब किंग्स ने SRH को 5 रनों से हराकर मैच जीत लिया था।

SRH बनाम RR मैच का विवरण (SRH vs RR Match Details)

  • IPL 2021मैच: 40वां मैच, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल
  • स्थान (Venue): दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium)
  • समय (Time ): शाम 7:30 बजे, भारतीय समयानुसार
  • लाइव स्ट्रीमिंग (SRH vs RR Live Streaming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network), डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), हॉटस्टार ऐप (Hotstar app)।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग-11 (SRH Probable Playing-11 Today)

  1. डेविड वार्नर (कप्तान) (David Warner)
  2. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)
  3. मनीष पांडे (Manish Pandey)
  4. केन विलियमसन (Kane Williamson)
  5. केदार जाधव/प्रियम गर्ग (Kedar Jadhav/Priyam Garg)
  6. अब्दुल समद/अभिषेक शर्मा (Abdul Samad/Abhishek Sharma)
  7. जेसन होल्डर (Jason Holder)
  8. राशिद खान (Rashid Khan)
  9. संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)
  10. खलील अहमद (Khaleel Ahmed)
  11. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

RR की संभावित प्लेइंग-11 (RR Probable Playing-11 Today)

  1. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
  2. संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) (Sanju Samson)
  3. एविन लुईस (Evin Lewis)
  4. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)
  5. महिपाल लोमरोड़ (Mahipal Lomror)
  6. रियान पराग (Riyan Parag)
  7. राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)
  8. क्रिस मॉरिस/तबरेज शम्सी (Chris Morris/Tabraiz Shamsi)
  9. चेतन सकारिया (Chetan Sakariya)
  10. कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi)
  11. मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman)




Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story