TRENDING TAGS :
झारखंड में कोरोना से बिगड़े हालात, सरकार ने 6 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन
झारखंड में भी कोरोना की ताफ्तार बढ़ गई है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को लॉकडाउन को एक सप्ताह और आगे बढ़ा दिया है ।
झारखंड: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते लोगों का बुरा हाल है। जिसके चलते कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं झारखंड (Jharkhand)में भी कोरोना की ताफ्तार बढ़ गई है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने बुधवार को लॉकडाउन (Lockdown) को एक सप्ताह और आगे बढ़ा दिया है। अभी तक यहां रात आठ बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी हुई थी, लेकिन अब नए नियम के बाद दुकानें दोपहर तीन बजे तक ही खुलेंगी। लेकिन इसमें दवा की दुकानों पर कोई बंदिशें नहीं लगाई गई है।
बता दें, एक सप्ताह आगे बढ़ाने के बाद छह मई की सुबह छह बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। पूर्व में राज्य सरकार ने 22 अप्रैल की सुबह छह बजे से 29 अप्रैल की सुबह छह बजे तक के लिए लागू किया था, लेकिन बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए इसे एक सप्ता आगे बढ़ाया गया है।
राज्य में में 22 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया था, जिसमें राज्य सरकार की ओर से जारी पूर्व के आदेश में स्कूेल-कॉलेज, कोचिंग, शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान, स्वीमिंग पुल, जिम, पार्क, होटल-रेस्टोरेंट(बैठकर खाने पर प्रतिबंध) सिनेमा हॉल, मॉल, शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश है।
24 घंटे में 131 लोगों की कोरोना से मौत
झारखंड में 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में 131 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पूरे झारखंड में 6020 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।