×

झारखंड में कोरोनाः कई छात्राएं संक्रमित, इंदिरा विद्यालय का केस

देश में कोरोना के मामसे बढ़ रहे हैं। वही झारखंड में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ज्यादा आक्रमक..

Shweta
Published on: 2 April 2021 7:51 PM IST
झारखंड में कोरोनाः कई छात्राएं संक्रमित, इंदिरा विद्यालय का केस
X

कोरोना( सोशल मीडिया)

झारखंडः देश में कोरोना के मामसे बढ़ रहे हैं। वही झारखंड में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ज्यादा आक्रमक नज़र आ रही है। खासकर राजधानी में कोरोना के मामले तेज़ी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। रांची के बुंडू स्थित इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 28 छात्राएं और एक गार्ड कोरोना से संक्रमित पाया गया है।

क्या है पूरा मामलाः

आप को बता दें कि रांची से मामला सामने आने के बाद विद्यालय के छात्रावास को सील कर दिया गया है। साथ ही पूरे परिसर में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। छात्रावास में रहने वाली अन्य छात्राओं का भी टेस्ट शुरू कर दिया गया है। फिलहाल, उनकी रिपोर्ट आने का इंतज़ार किया जा रहा है।

सरकार की गाइडलाइन का पालनः

बुंडू अनुंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विजय प्रसाद ने बताया कि, एसडीओ द्वारा विभिन्न स्कूलों और छात्रावासों में रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का गाइडलाइन जारी किया गया था। इसके बाद इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की चार छात्राओं का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें वे संक्रमित पाई गईं। इसक बाद अस्पताल की तरफ से एक मेडिकल टीम छात्रावास भेजी गई जिसमें 96 छात्राओं का टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में 24 छात्राएं और गार्ड संक्रमित पाया गया। बुंडू के सीओ राजेश डुंगडुंग की मानें तो सभी संक्रमित छात्राओं को आइसोलेट कर दिया गया है।

झारखंड में कोरोना की वर्तमान स्थिति.

झारखंड में एक अप्रैल तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 24 हज़ार 891 है। हालांकि, इसमें 1 लाख 20 हज़ार 424 मरीज स्वस्थ्य होकर लौट चुके हैं। एक अप्रैल को पूरे राज्य में 690 की संख्या में नए मामले सामने आए हैं जबकि, एक व्यक्ति की मौत हुई है। सबसे बुरी स्थिति राजधानी रांची की है। यहां एक अप्रैल को 369 नए मरीज़ों का पता चला है। इस तरह पूरे ज़िला में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 35839 है जिसमें एक्टिव मरीजों की तादाद 1872 है। हालांकि, इसमें 33 हज़ार 708 मरीज़ ठीक होकर लौट चुके हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

रिपोर्टः रांची से शाहनवाज



Shweta

Shweta

Next Story