×

Jharkhand Accident: देवघर में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा, तालाब में गिरा वाहन, मासूम समेत 5 लोगों की मौत

Jharkhand Accident: घटना आज सुबह सवा पांच बजे के आसपास की है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 24 Oct 2023 11:25 AM IST (Updated on: 24 Oct 2023 11:53 AM IST)
deoghar accident
X

deoghar accident (photo: social media )

Jharkhand Accident: झारखंड स्थित भगवान शिव की नगरी देवघर में मंगलवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिले के चितरा थाना क्षेत्र में एक गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हुई है, इनमें एक मासूम भी शामिल है। घटना आज सुबह सवा पांच बजे के आसपास की है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव के रहने वाले मनोज चौधरी की बेटी दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने मायके आई थी। मंगलवार को वापस अपने पति, बच्चों और भाई के साथ बोलेरो से वापस गिरिडीह जिला के तहत आने वाले शाखो बांसडीह गांव, जो कि उसका ससुराल है, जा रही थी। सुबह करीब साढ़े चार बजे ही सभी गांव से निकले थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बैराज के गार्ड ने हादसे की दी सूचना

सिकटिया अजय बराज के पास गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए केनाल के गहरे पानी में जा गिरी। सुबह का समय होने के कारण घटनास्थल के आसपास कोई मौजूद नहीं था। बैराज पर गार्ड का काम करने वाले अशोक सिंह ने कैनाल में गाड़ी को गिरा देखा तो फिर उन्होंने पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंची और तालाब में गिरी गाड़ी से लोगों को निकालना शुरू किया।

केवल ड्राइवर जिंदा बच पाया

बोलेरो में ड्राइवर समेत 6 लोग सवार थे। इस हादसे में ड्राइवर को छोड़कर सभी पांचों मारे गए। ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी का दरवाजा तोड़कर अपनी जान बचाई। हालांकि, इस दौरान उसका हाथ भी टूट गया। वहीं, अन्य पांचों गाड़ी के अंदर ही फंसे रहे, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे की वजह गाड़ी की तेज रफ्तार थी, इसलिए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

मृतकों में दो मासूम

पांचों मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय मुकेश राय, उनकी पत्नी 28 वर्षीय लवली कुमारी, तीन वर्षीय बेटी जीवा कुमारी, एक साल का बेटा और लवली का 25 वर्षीय भाई रौशन चौधरी शामिल है। सभी के शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story