×

Dhanbad Hospital Fire: धनबाद के अस्पताल में भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत 6 की मौत

Dhanbad Hospital Fire: झारखंड के धनबाद स्थित एक अस्पताल में आग लगने की खबर आ रही है। इस हादस में क्लीनिक संचालक और उनकी पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गयी है।

Jugul Kishor
Published on: 28 Jan 2023 9:57 AM IST (Updated on: 28 Jan 2023 10:18 AM IST)
Dhanbad Hospital Fire
X

Dhanbad Hospital Fire

Dhanbad Hospital Fire: झारखंड के धनबाद के हाजरा स्थित एक अस्पताल में आग भीषण आग लग गई है। इस हादसे में क्लीनिक संचालक और उनकी पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गयी है। इसके अलावा आग की चपेट में अस्पताल में भर्ती कुछ मरीज आ गये जो गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों को आग बुझाने और रेस्क्यू करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। फिल्हाल आग लगने की वजह के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

हाजरा क्लीनिक-हॉस्पिटल में लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा क्लिनिक एंड हॉस्पिटल का पूरा मामला है। जहां भीषण आग से कोहराम मच गया। आग लगने से डॉक्टर दंपती विकास हाजरा और प्रेमा हाजरा समेत 6 लोगों की जान चली गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग देर रात करीब 1 बजे लगी। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक क्लीनिक में जिस समय आग लगी तब डॉक्टर विकास हाजरा सहित अन्य अपने अपने कमरें में सोए हुए थे। आग लगने से क्लीनिक में धुआं भर गया और दम घुटने से सभी की मौत हो गई। बता दें कि हाजरा क्लीनिक में जिस समय ये आग लगी तब करीब 25 मरीज भर्ती थे। आनन फानन में स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी मरीजों को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करके जान बचायी। इस भीषण आग में डॉक्टर विकास हाजरा की पत्नी के अलावा भांजे की भी मौत हो गई है। जो 2 दिन पहले ही कोलकाता से धनबाद आया था।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि धनबाद के हाजरा मेमोरियल अस्पताल में भीषण आगजनी में विख्यात चिकित्सक दंपति डॉ विकास हाजरा व डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुछ लोगों के मौत की हृदयविदारक सूचना मिली। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story