×

Jharkhand News: झारखण्ड में सेना की 4. 55 एकड़ ज़मीन के साथ कई फ्लैटों को बेचा, ED करेगी जांच

Jharkhand News: झारखंड में बरियातू रोड स्थित सेना कैंप की लगभग 4.50 एकड़ जमीन और राजधानी रांची में 2 दर्जन से अधिक बड़े प्लॉट की खरीद बिक्री की जांच ईडी को सौंपी गई है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 14 Oct 2022 6:06 AM GMT
Sold many flats in Jharkhand with 4.55 acres of Army land, ED to investigate
X

झारखण्ड में सेना की 4. 55 एकड़ ज़मीन के साथ कई फ्लैटों को बेचा, ED करेगी जांच: Photo- Social Media

Ranchi: झारखंड (Jharkhand) में सेना की जमीन को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। यह बरियातू रोड (Bariatu Road) स्थित सेना कैंप की लगभग 4.50 एकड़ जमीन और राजधानी रांची में 2 दर्जन से अधिक बड़े प्लॉट की खरीद बिक्री की जांच ईडी को सौंपी गई है। इस जांच को लेकर ईडी ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पहले वह जमीन से जुड़े पछकारों से पूछताछ करेगी उसके बाद फिर आगे जांच की कार्यवाही को बढ़ाएगी। इस जमीन पर अपना दावा किया है और इसके लिए उपायुक्त को पत्र भी लिखा है।

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि राजस्व रिकॉर्ड में पंजीकृत एक बड़ा भूभाग जो मुनजेश्वर लक्ष्मण राव के बेटे मुनजेश्वर मुकुंदराव के नाम से दर्ज है। यह जमीन 1961 में दाखिल खारिज हुई थी। जिसका वाद संख्या 1298 आर-26/ 60-61 दर्ज है। जिसे जयंत कर्नाड ने 2019 में बेचा था। जयंत कर्नाड ने इस भूमि को जो मुनजेश्वर मुकुंदराव का वारिस बताते हुए गलत तरीके से भेजा है।

वही इस भूभाग पर सेना अपना दावा करते हुए रजिस्ट्री डीड रद्द करने के लिए रांची उपायुक्त को पत्र भी लिख दिया है। बता दें सेना के कब्जे वाली है जमीन 14 लोगों को साल 2019 में 4.46 एकड़ बेची गई थी। यह जमीन रांची के बरियातू रोड स्थित बड़गाई अंचल के मोरहाबादी मौजा में है। जमीन का खाता नंबर 557 है और जमीन का कुल रकबा 4.46 एकड़ है। इस जमीन को बेचने वाले का नाम जयंत कर्नाड है वह जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के सेवन रिवर व्यू एनक्लेव के निवासी बताए जाते हैं।

इन 14 लोगों को बेंची गई है ज़मीन

4.46 एकड़ ज़मीन जिन 14 लोगों को बेची गई है। उसमें सबसे ज्यादा हरिशंकर परसरामपुरिया को 45.84 डिसमिल प्रमोद कुमार पराशरामपुरिया को 47.84 डिसमिल, माया केजरीवाल को 53.71 डिसमिल, दीपशिखा धनुका को 53.71 डिसमिल और राजकिशोर साहू के एक अन्य डीड को 43 डिसमिल के साथ ही हरिशंकर पराशुरामपुरिया को 33.6 डिसमिल दी गई है।

इसके अलावा ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को 11.5 डिसमिल, जानकी देवी को 15 डिसमिल, रजनी देवी को 15 डिसमिल, सपना भारती को 15 डिसमिल, सुधांशु कुमार सिंह को 15 डिसमिल, राज किशोर साहू को 15 डिसमिल, शांति साहू को 15 डिसमिल, प्रेरणा सोनी को 15 डिसमिल मिली है। जिसकी जांच अब ईडी करेगी और इन सभी खरीददारों के साथ बेचने वालों से प्रवृतन निदेशालय की अफसर पूछताछ करेंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story