×

Jharkhand ED Raid: सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों के यहां ताबड़तोड़ रेड, आज रांची में छापेमारी जारी

Jharkhand Latest News : अवैध खनन मामले को लेकर आज रांची तथा मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी कर रही है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 24 May 2022 10:32 AM IST (Updated on: 24 May 2022 10:44 AM IST)
Chief Minister Hemant Soren
X

Chief Minister Hemant Soren (Image Credit : Social Media)

Jharkhand Illegal Mining Case :अवैध खनन मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के करीबियों पर लगातार जारी है। आज प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम रांची तथा मुजफ्फरपुर में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी में ईडी (ED) टीम मुख्यमंत्री दफ्तर में काम करने वाले एक कर्मचारी के यहां भी छापेमारी कर रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की ओर से आज कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

शुक्रवार को भी ईडी ने की थी छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अवैध खनन मामले को लेकर शुक्रवार को भी देश के कई राज्यों में छापेमारी की गई थी। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अवैध खनन मामले को लेकर तलाशी अभियान चलाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों पर झारखंड राजस्थान हरियाणा बिहार तथा दिल्ली एनसीआर के करीब 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी की। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय द्वारावझारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल तथा उनके करीबियों के भी कई ठिकानों पर छापेमारी की गई।

बीजेपी ने साधा झारखंड सरकार पर निशाना

अवैध खनन मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चलाए जा रहे छापेमारी अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशीकांत दुबे ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा। शुक्रवार को हुए छापेमारी को लेकर ट्वीट करते हुए बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने लिखा कि झारखंड सरकार यानी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नाक की बाल पूजा सिंघल जी जिन्होंने मुख्यमंत्री भाई गुरु व दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित किया आखिर उनके यहां प्रवर्तन निदेशालय का छापा 20 जगह पर चल रहा है या छापा रांची दिल्ली राजस्थान मुंबई में जा रही है।

अब शुक्रवार के बाद इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने आज रांची तथा मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। आज सुबह से ही इन दो शहरों के करीब 9 जगहों पर ईडी की टीम तलाशी अभियान चला रही है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story