TRENDING TAGS :
Jharkhand News: क्या है तिल के लड्डू का रहस्य? कल की तरह आज फिर बेहोश हुईं 3 बच्चियां, 2 की मौत
Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा थाना क्षेत्र में रास्ते में पड़े मिले इस तिल के लड्डू खाने से बीते दिन 1 बच्चे की और आज दो बच्चियों की मौत हो गई है। इसी के साथ तिल का लड्डू खाने वाली दो 2 अन्य लड़कियों की हालत गंभीर है।
Jharkhand News: झारखंड राज्य के गढ़वा थाना क्षेत्र (Garhwa police station area of Jharkhand state) में बीते दो दिनों स लगातार विषाक्त तिल के लड्डू खाने से मौतों का सिलसिला जारी है। रास्ते में पड़े मिले इस तिल के लड्डू खाने से बीते दिन 1 बच्चे की तथा आज दो बच्चियों की मौत हो गई है। इसी के साथ तिल का लड्डू खाने वाली दो 2 अन्य लड़कियों की हालत गंभीर है। गांव के अस्पताल से चारों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां रास्ते में ले जाते वक्त ही दो की मौत हो गयी।
बीते दिन भी गढ़वा थाना क्षेत्र (Garhwa police station area of Jharkhand) के ही एक गांव में 11 वर्षीय बालक अक्षय कुमार की मौत हो गई थी और अक्षय के साथ 3 अन्य बच्चे भी विषाक्त तिल का लड्डू खाने से बीमार पड़ गए थे, हालांकि वह तीनों अब खतरे से बाहर हैं।
जानें क्या है पूरा मामला
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अधौरा (Kasturba Gandhi Girls School Adhaura) में रसोइया का काम करने वाली सरिता कुंवर को अपने काम से वापस आते समय रास्ते में एक पैकेट में कुछ तिल के लड्डू और चूड़ा मिला और उसके विषाक्त होने से अनजान वह उसे उठाकर अपने घर ले आई।
तत्पश्चात सरिता कुंवर ने अपनी भतीजी रिया, हर्षित, अनुष्का और गांव की ही उसकी एक दोस्त रीमा को तिल के लड्डू खाने के लिए दिए। लड्डू खाने के बाद 4 वर्षीय हर्षित को छोड़कर अन्य तीनों बच्चियां स्कूल चली गईं। स्कूल में अचानक अनुष्का की तबियत बिगड़ गई, जिसके जानकरी देने रिया वापस घर आई, लेकिन तभी अचानक घर पहुंचते ही रिया और घर और मौजूद हर्षित की तबियत भी बिगड़ गई। इसी क्रम में रीमा के पेट में भी दर्द शुरू हो गया।
यह हालात देखकर सभी के घरवाले परेशान होने लगे और आनन-फानन में चारों को निकटतम सरकारी अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने चारों को देखने के बाद उन्हें सरकारी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में अनुष्का और हर्षिता की मौत हो गई तथा रिया और रीमा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने किया तिल का लड्डू और चूड़ा
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द ही विषाक्त तिल का लड्डू और चूड़ा जब्त कर लिया है तथा साथ ही इसके सैंपल को जांच हेतु संबंधित लैब में भी भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट सामने आने के पश्चात पूरी कहानी साफ हो जाएगी। अभी तक की उम्मीद के मुताबिक यह एक साजिश के तहत किया गया काम लगता है।
उसी के साथ पुलिस ने यह भी कहा कि हम गढ़वा थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में लोगों को आगाह कर रहे हैं कि वह रास्ते में पड़े हुए किसी भी चीज को ना तो छुएँ और ना ही उसे उठाकर खाएं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।