×

लालू को जमानत के लिए अभी करना होगा इंतजार, CBI ने मांगा समय

लालू यादव की ओर से उनके अधिवक्ता देवर्षि मंडल द्वारा जमानत की याचिका दाखिल की गई है।

Jharkhand Shahnawaz Idrisi
Published on: 9 April 2021 1:55 PM IST
लालू को जमानत के लिए अभी करना होगा इंतजार, CBI ने मांगा समय
X

लालू को जमानत के लिए अभी करना होगा इंतजार, CBI ने मांगा समय (फोटो- न्यूज़ ट्रैक)

राँची: राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से एक बार फिर निराशा हाथ लगी है । झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई 1 सप्ताह के लिए टाल दी है।

आपको बता दें कि चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे लालू यादव ने बीते दिन हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सजा की आधी अवधि पूरी करने पर नए सिरे से जमानत की गुहार लगाई थी। लालू की ओर से उनके अधिवक्ता देवर्षि मंडल द्वारा जमानत की याचिका दाखिल की गई है। आज झारखंड उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई।

लालू यादव (फोटो- न्यूज़ ट्रैक)

सुनवाई में सीबीआई के द्वारा जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने 16 अप्रैल यानी अगले शुक्रवार का समय निर्धारित किया है। गौरतलब है कि लालू यादव की जमानत याचिका में दलील दी गई है कि लालू यादव ने दुमका कोषागार मामले में अदालत से उन्‍हें जितनी सजा मिली उसकी आधी सजा उन्‍होंने पूरी कर ली है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story