×

Naxal Attack in Jharkhand: माओवादियों ने बम से रेलवे ट्रैक उड़ाया, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित, देखें लिस्ट

Naxal Attack in Jharkhand: सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने बताया कि घटना के बाद एहतियात के तौर पर पुरे रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। सुरक्षाबल की टीम मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

Jugul Kishor
Published on: 22 Dec 2023 8:22 AM IST (Updated on: 22 Dec 2023 8:22 AM IST)
Naxal Attack in Jharkhand
X

बम विस्फोट से रेलवे ट्रैक उड़ाया (सोशल मीडिया)

Naxal Attack in Jharkhand: माओवादी नक्सलियों ने झारखंड के चाईबासा क्षेत्र में गोइलकेरा-पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच कारो ब्रिज के पास बम विस्फोट कर रेल की पटरी को उड़ा दिया है, जिससे हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है, कई ट्रेनों के पहिए ठहर गए हैं। सुरक्षा के लिहाज के ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को गाईलकेरा स्टेशन पर रोक दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी ने आज यानी शुक्रवार (22 दिसंबर) को भारत बंद का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि अपने प्रभाव को दिखाने के लिए माओवादियों ने ऐसा किया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात करीब 11 बजे के आसपास माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने साथ ही घटनास्थल पर बैनर व पोस्टर भी लगाए हैं।

सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने बताया कि घटना के बाद एहतियात के तौर पर पुरे रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। सुरक्षाबल की टीम मौके के लिए रवाना हो गए हैं। रेल पटरियों के जांच के बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल होगा। इधर डीआरएम एजे राठौड़ ने सुबह 4:19 में बताया की अब तक ट्रेनों का परिचालन बहाल नहीं हो पाया है। वही रेलवे ने चक्रधरपुर राउरकेला सरंडा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रदद कर दिया है।

इन ट्रेनों को रोका गया

18478 - योगनगरी ऋषिकेश पूरी उत्कल एक्सप्रेस - मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गयी।

12905 - पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस - मनोहरपुर में रात 10:08 में रोकी गयी।

18006 - जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस - मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गयी।

18030 - शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस - गोईलकेरा में रात 11:25 में खड़ी की गयी।

12102 - शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस - टाटा में रात 10:08 में रात में खड़ी की गयी।

12129 - पुणे हावड़ा एक्सप्रेस - राउरकेला में खड़ी की गयी।

12810 - हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस - चक्रधरपुर में रात में खड़ी की गयी।

12222 - हावड़ा पुणे एक्सप्रेस - चक्रधरपुर में रात में खड़ी की गयी।

12151 - एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस - राउरकेला में रात में खड़ी की गयी।

12130 - हावड़ा पुणे एक्सप्रेस - टाटा में रात में खड़ी की गयी।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story