×

NTPC के DGM की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा कोहराम

NTPC DGM Murder: बिहार के नालंदा जनपद के रहने वाले कुमार गौरव एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डिस्पैच डिपार्टमेंट के डीजीएएम पद पर कार्यरत थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 8 March 2025 12:00 PM IST (Updated on: 8 March 2025 12:59 PM IST)
jharkhand news
X
jharkhand news

NTPC DGM Murder: हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अन्तर्गत फतहा चौक के पास बेखौफ बदमाशों ने एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

वाहन को ओवरटेक कर की फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के नालंदा जनपद के रहने वाले कुमार गौरव एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डिस्पैच डिपार्टमेंट के डीजीएएम पद पर कार्यरत थे। कुमार गौरव रोजाना की तरह शनिवार को भी कंपनी के वाहन से घर से कार्यालय जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास पहुंचे।

वहां बाइक सवार बदमाशों ने उनके वाहन को ओवरटेक कर रोक दिया और फिर डीजीएम कुमार गौरव पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से कुमार गौरव गंभीर रूप से घायल हो गये। फायरिंग करने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में कुमार गौरव को आरोग्य अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच पड़ताल कर रही है। मृतके के परिजनों को भी जानकारी दे दी गयी है। दिनदहाड़े सरेराह एनटीपीसी पदाधिकारी हत्या से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो गये हैं। लोगों में इस हत्याकांड को लेकर बेहद नाराजगी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एक आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम की बेखौफ अपराधियों ने हत्या कर दी थी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story