TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चौकीदार की भर्ती के लिए 10वीं पास कैंडिडेट यहाँ कर सकते हैं आवेदन, जानें क्या है सैलरी ग्रेड

ये भर्ती महिला कर पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए है। शारीक जांच के लिए सभी उम्मीदवारों पुरुषों और महिलाओं दोनों को 1 मील दौड़ना होगा. पांच मिनट या इससे कम समय में एक मील की दूरी तय करने पर 20 अंक और पांच मिनट के बाद और छह मिनट तक में एक मील की दूरी तय करने पर 10 अंक मिलेंगे.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 15 July 2024 7:48 PM IST
चौकीदार की भर्ती के लिए 10वीं पास कैंडिडेट यहाँ कर सकते हैं आवेदन, जानें क्या है सैलरी ग्रेड
X

Chowkidar Bharti 2024 : चौकीदार की भर्ती सुनकर कई लोग इस नौकरी के लिए सोच में आ जाते हैं लेकिन ये एक ऐसा पद है जिसमे सरकारी भर्तियां भी निकलती है। हाल ही में झारखंड प्रदेश में झारखंड के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के डिप्टी कमिश्नर कम डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा चौकीदार की भर्ती के लिएअधिसूचना जारी की गयी है। सूचना के मुताबिक इन भर्तियों के अंतर्गत जमताड़ा जिले में ग्रामीण चौकीदार के 343 रिक्त पदों ये आवेदन स्वीकार किये जाएंगे. इन भर्तियों के तहत अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 139 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 170 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2024 है.

जानें आवेदन की प्रक्रिया

जो कैंडिडेट ग्रामीण चौकीदार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ध्यान दें कि आवेदन फॉर्म ऑफलाइन मोड में लिए जाएंगे आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थाीय निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र भी संलग्न करें। इस आवेदन पत्र को उपायुक्त कार्यालय, समाहरणालय, जमताड़ा में जमा करना है. जो लोग दूरस्थ क्षेत्र से हैं वे इस पते पर फॉर्म भेज सकते हैं। आवेदन के लिए रजिस्टरी या फिर स्पीड पोस्ट कर सकते हैं

शैक्षिक योग्यता

ग्रामीण चौकीदार पद के लिए कैंडिडेट्स को झारखंड के मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए. जिन कैंडिडेट को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा और परिवेश की जानकारी होगी उनके लिए ये भर्तियां ज्यादा महत्वपूर्ण हैं या उन कैंडिडेट्स को वरीयता प्रदान की जाएगी . इस पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम उम्र अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 35 साल और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 साल निर्धारित की गयी है. यदि कैंडिडेट संबंधित क्षेत्र का निवासी है तो उसे प्रमुखता मिल दी जायेगी

ग्रामीण चौकीदार को कितनी मिलेगी सैलरी

ग्रामीण चौकीदार की सैलरी का प्राथमिक मानदंड भी अच्छा है इसका वेतनमान पे बैंड 15200-20200 रुपये और ग्रेड पे 1800 रुपये होगा.

ग्रामीण चौकीदार पद पर क्या है चयन की प्रक्रिया

ग्रामीण चौकीदार पद पर चयन के लिए कंडीडेट को लिखित परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षण से गुजरना होगा उसके बाद ही उनका फाइनल सिलेक्शन होगा . लिखित परीक्षा 50 अंक की होगी. जिसमें सामान्य ज्ञान, स्थानीय भाषा, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, जनजातीय भाषा विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीँ कैंडिडेट को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 30 फीसदी अंक लाने अनिवार्य हैं

शारीरिक मापदंड का परिक्षण

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 160 सेमी और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की लंबाई 155 सेमी होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 148 सेमी है.



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story