×

UP Constable 2022: सिपाही भर्ती के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें नए अपडेट

Up Constable 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड राज्य में कॉन्स्टेबल तथा फायरमैन के लगभग 26,382 पदों पर भर्ती करेगी।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Nov 2022 6:46 AM IST
Up Constable 2022 notification released soon know new update sarkari naukri up
X

Up Constable 2022 notification released soon know new update sarkari naukri up (Social Media)

UP Constable Bharti: यूपी में पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थियों को जल्द ही बडी राहत मिल सकती है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर शीघ्र ही बंपर भर्ती का एलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भर्ती बोर्ड राज्य में कॉन्स्टेबल तथा फायरमैन के लगभग 26,382 पदों पर भर्ती करेगी। आपको बता दें कि UPPRPB लंबे समय से इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहा है।

यह शंका जताई जा रही है कि जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। इस भर्ती के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के लगभग 26,210 तथा फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

इन्हें मिलेगा आवेदन करने का मौका

उत्तर प्रदेश में अभी तक होने वाली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में 18 से 22 साल तक के इंटर पास उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका दिया जाता था। एसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में भी 18 से 22 साल तक के इन्टर पास युवाओं को आवेदन करने को अवसर मिलेगा। हालांकि अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चल पाएगी।

UP Police Constable Vacancy 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटर पास का सर्टिफिकेट होना जरुरी है।

आयु सीमा

पुलिस कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 22 साल होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

UP Police Constable के लिए सलेक्सन प्रोसेस

कॉन्स्टेबल पद पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को ही स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जिनके डॉक्यूमेंट सही पाए जाएंगे। कुल 100 अंको की मेरिट बनाई जाएगी जिसमें 80 अंक स्किल टेस्ट और 20 अंक स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट के लिए दिए जाएंगे।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story