×

BPSC Update 2022: बिहार सरकार ने बीपीएससी में किया बड़ा बदलाव, अब पूराने पैटर्न पर होगी परीक्षा

BPSC Update 2022: यह बदलाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप कारण हुआ हैं। 67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा पुरानी व्यवस्था के तहत होगी।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 2 Sept 2022 1:39 PM IST
67th bpsc pre exam date admit card
X

67th bpsc pre exam date admit card (Social Media)

BPSC Job Update 2022: बिहार सरकार ने 67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा में बड़ा बदलाव किया हैं। अब 67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा पुराने पैटर्न पर होगी। यह बदलाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप कारण हुआ हैं। 67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा पुरानी व्यवस्था के तहत होगी। आपको बता दें कि बदले प्रारूप के तहत प्री परीक्षा दो दिनों में दो पालियों में लेने का फैसला लिया गया था। लेकिन सीएम के हस्तक्षेप के कारण परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाएगी।

ऐसे तैयार होगा मेरिट लिस्ट

बीपीएससी प्री परीक्षा अब दो दिनों में नहीं बल्कि पहले की तरह ही एक ही दिन में कराने का निर्णय लिया गया है। वहीं मेरिट लिस्ट पूर्व की भांति अंकों के आधार पर तैयार होगा,न कि वर्तमान में जारी पर्सेंटाइल के आधार पर होगा। दरअसल यह बदलाव छात्रों के भारी विरोध प्रदर्शन के कारण किया गया है।

सरकार के हस्तक्षेप से थमा विवाद

हाल में ही 67वीं पीटी परीक्षा को लेकर बिहार सरकार ने कई बड़े बदलाव किये थे। लेकिन इसका जमकर विरोध हुआ और पिछले दिनों प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी व प्रशासन आमने-सामने हो गये। जिससे स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और छात्रों की मांगें मान ली गयी।

एक ही दिन में होगी परीक्षा

दरअसल 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा 8 मई को प्रारंम्भ हुई थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी। अब यह परीक्षा आगामी 21 सितंबर को प्रस्तावित है। इस परीक्षा का आयोजन करीब एक हजार सेंटरों पर होना है।

पहले दो दिनों में परीक्षा का आयोजन होना था,लेकिन अब एक ही दिन परीक्षा लेने के लिए दोगुने सेंटर की जरुरत होगी। हालाकि बीपीएससी अध्यक्ष के कहा कि आयोग इसके लिए पहले से तैयार था, और आयोग ने परीक्षा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली थी।

उम्मीदवारों के लिए मुख्य जानकारी

अभ्यर्थी अगले सप्ताह से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले अभ्यर्थी की एंट्री बंद हो जाएगी। इसलिए परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुँचे।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story