TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AAI Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, सैलरी 1 लाख से ऊपर

AAI Recruitment 2022 : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने विभिन्न नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्तियां निकाली हैं। कुल 18 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार aai.aero पर आवेदन करें।

aman
Written By aman
Published on: 11 July 2022 6:37 PM IST
aai recruitment 2022 airports authority of india vacancy for non executive posts see details
X

AAI Recruitment 2022

AAI Recruitment 2022 : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority Of India) कई खाली पदों को भरने जा रही है। आपको बता दें, ये भर्तियां विभिन्न नॉन एग्जीक्यूटिव पदों (Non Executive Posts) को भरने के लिए की जा रही हैं। अतः आप भी AAI से जुड़कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं तो अवश्य आवेदन करें। इच्छुक आवेदकों को बता दें कि, AAI Recruitment 2022 के तहत कुल 18 पदों को भरा जाएगा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI Recruitment 2022) के साथ काम करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर विजिट कर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जुलाई 2022 है।

AAI Recruitment 2022 पद और योग्यता

पद - सीनियर असिस्टेंट (ऑपरेशंस) (Senior Assistant (Operations) - 3 पद

योग्यता- ग्रेजुएट एवं एलएमवी लाइसेंस (Graduate and LMV License) तथा 2 साल संबंधित फील्ड का अनुभव।


पद - सीनियर असिस्टेंट फाइनेंस (Senior Assistant Finance) - 2 पद

योग्यता- बीकॉम में ग्रेजुएशन (Graduation in B.Com) और तीन से 6 साल का कार्य अनुभव।

पद - सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) (Senior Assistant (Electronics) - 9 पद।

योग्यता - डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन / रेडियो इंजीनियरिंग, साथ ही, 2 साल का कार्य अनुभव।

सीनियर असिस्टेंट (आधिकारिक भाषा) - 2 पद

- एमए इन हिंदी। ग्रेजुएशन में अंग्रेजी विषय के साथ (MA in Hindi. Graduation with English Subject)। य़ा

- एमए इन इंग्लिश (MA in English)। ग्रेजुएशन में हिंदी विषय के साथ। य़ा

- किसी भी विषय में मास्टर डिग्री। अभ्यर्थी हिंदी या इंग्लिश स्नातक स्तर पर अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ा हो।

जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) - 2 पद

- ग्रेजुएशन व टाइपिंग का ज्ञान (Graduation and typing knowledge)

- साथ ही, 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टाइपिंग (English Typing) या 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग (Hindi typing)

AAI Recruitment 2022 उम्र सीमा

- आवेदकों की अधिकतम उम्र सीमा सभी पदों के लिए - 30 वर्ष। उम्र गणना 30 अप्रैल 2022 से की जाएगी।

- अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) को 5 वर्ष तथा ओबीसी (OBC) को 3 साल की छूट दी जाएगी।

AAI Recruitment 2022 चयन की प्रक्रिया

- उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन एग्जाम (Online Exam) देना होगा।

- सफल कैंडिडेट को ट्रेड टेस्ट (Trade Test) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा।

AAI Recruitment 2022 क्या होगा वेतनमान

- सीनियर असिस्टेंट (senior assistant) - 36000-3 प्रतिशत - 110000 रुपए

- जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) - 31000 - 3 प्रतिशत - 92000 रुपए

AAI Recruitment 2022 आवेदन शुल्क

- सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणी (General and EWS Category) - 1000 रुपए

- एससी (SC), एसटी (ST), महिला (woman), दिव्यांग (Handicapped) से कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा।

- अप्रेंटिस, जिन्होंने AAI में सफलतापूर्वक एक वर्ष की ट्रेनिंग पूरी की हो, उन्हें किसी भी तरह की शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

- साथ ही, सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को कोविड-19 (COVID-19) से बचाव के प्रबंध के लिए तय शुल्क 90 रुपए का भुगतान करना होगा।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story