×

Agneepath IAF Recruitment 2022: 'अग्निपथ' के तहत एयरफोर्स भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पहले दिन 3800 आए

Agneepath Scheme के तहत Indian Air Force में भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

aman
Written By aman
Published on: 24 Jun 2022 7:30 PM IST (Updated on: 24 Jun 2022 7:41 PM IST)
agneepath iaf recruitment 2022 schedule registration process begin 24 june see details
X

IAF Agniveer Recruitment 

IAF Agniveer Recruitment Registration 2022 : केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Scheme) के तहत भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं। इंडियन एयरफोर्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आज (24 जून 2022) से अभ्यर्थी अपना पंजीकरण (Registration) कर सकते हैं। भर्ती के लिए Registration 05 जुलाई 2022 तक होगा। बता दें कि, इससे पहले भारतीय थल सेना इंडियन आर्मी ने अधिसूचना (Indian Army Notification) जारी किया था।

इंडियन एयर फोर्स द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा होल्डर (Diploma Holder) या वोकेशनल कोर्स वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। अगर, आप भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हैं तो आवेदन की प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट कर आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

पहले दिन 3800 ने किया रजिस्ट्रेशन

वायुसेना ने आज ट्विटर पर कहा कि, अग्निवीर वायु (Agniveer Vayu) के लिए आवेदन करने के लिए पंजीकरण विंडो (Registration Window) आज सुबह 10 बजे से चालू है। बता दें कि, आज 24 जून से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई है। शुक्रवार को पहले दिन सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक 3800 अभ्यर्थियों ने अग्निपथ स्कीम के लिए वायुसेना की वेबसाइट पर अग्निवीर वायु के लिए रजिस्टर किया है।

कहां करें आवेदन?

अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) के तहत भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं। याद रहे आवेदन 24 जून से शुरू होगी जो 5 जुलाई तक चलेगी।

कितनी होनी चाहिए योग्यता?

- जनरल ड्यूटी (General Duty) सैनिक भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।

- वहीं, अलग-अलग कैटेगरी में 10वीं-12वीं पास युवाओं को मौका दिया जाएगा।

IAF Agniveer Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें :

फेज 1 (Phase 1) -

- रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख - 24 जून 2022

- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख - 05 जुलाई 2022

- स्टार एग्जाम (ऑनलाइन) (Star Exam Online) - 24 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक

- फेज 2 (Phase 2) के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 10 अगस्त 2022

फेज 2 (Phase 2) -

- फेज 2 का आयोजन - 21 अगस्त 2022 से 28 अगस्त 2022 तक

- मेडिकल (Medical) - 29 अगस्त 2022 से 8 नवंबर 2022

कब आएगा रिजल्ट?

- प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट (Provisional Selection List) - 1 दिसंबर 2022

- एनरोलमेंट लिस्ट एंड कॉल लेटर (Enrollment List & Call Letter) - 11 दिसंबर 2022

- एनरोलमेंट पीरियड (Enrollment Period) - 22 दिसंबर 2022 से 29 दिसंबर 2022

- कोर्स शुरू होने की तारीख (Course start date) - 30 दिसंबर 2022

क्या होगी उम्र सीमा?

- किसी भी इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र 17.5 साल से 23 साल तक होनी चाहिए। इस उम्र सीएम के उम्मीदवार ही IAF Agniveer Recruitment 2022 में भर्ती के पात्र माने जाएंगे।

कितनी मिलेगी सैलरी?

- पहले साल (First Year) - 30 हजार रुपए प्रतिमाह

- दूसरे साल (Second Year) - 33 हजार रुपए प्रतिमाह

- तीसरे साल (Third Year) - 36.5 हजार रुपए प्रतिमाह

- चौथे साल (Fourth Year) - 40 हजार रुपए प्रतिमाह

ध्यान दें :

- प्रतिमाह की सैलरी में से सेवा निधि पैकेज के तौर पर 30-30 प्रतिशत कटेगा।

- यही 30 फीसद अग्निवीर कॉर्प्स फंड (Agniveer Corps Fund) में जमा होंगे।

- इस फंड में इतनी ही राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी।

- यही राशि 4 साल की ट्रेनिंग समाप्ति के बाद अग्न‍िवीर को मिलेगी।

देखें अधिसूचना :




aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story