×

IAF BHARTI: अग्निवीर भर्ती में आवेदन का कल है अंतिम दिन, चयन के बाद अग्निवीरों के जरूरी नियम

जो भी आवेदन करना चाहते हैं वे की वेबसाइट पर जाएं जरूरी निर्देश पढ़ें हुए फिर आवेदन करें, अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की उम्र 21 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 27 July 2024 5:51 PM IST
IAF BHARTI: अग्निवीर भर्ती में आवेदन का कल है अंतिम दिन, चयन के बाद अग्निवीरों के जरूरी नियम
X

आईएएफ अग्निवीर: आईएएफ अग्निवीर के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल यानि 28 जुलाई तक चलेगीI अग्निवीर भर्ती में आवेदन का ये एक अच्छा अवसर हैI जो भी अभ्यर्थी सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं लेकिन जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है , वे अभी आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर दें क्योंकि ये मौका सिर्फ कल तक है I कैंडिडेट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं I

सभी श्रेणी के लिए एक समान आवदेन शुल्क

आईएएफ अग्निवीरवायु भर्ती 2024 के लिए परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। जो अभ्यर्थी अग्निवीर वायु भर्ती 2024 पंजीकरण करना चाह रहे हैं वे इस बात का ध्यान रखें कि सभी वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए 550 रुपये का शुल्क देना होगा।

अग्निवीरों के लिए जरूरी नियम

1-कृपया अभ्यर्थी इस बात ध्यान दें कि 4 वर्ष के बाद केवल 25% अग्निवीरों को ही स्थायी रूप से नियुक्त किया जाएगा। अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के अंतर्गत निर्देश के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के मध्य ही होना चाहिए। नामांकन की तिथि पर अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
2-ये अधिकृत सूचना है कि सिर्फ अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला अभ्यर्थी ही आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए मान्य होंगे।
3-जो भी महिला या पुरुष अभ्यर्थी इस भर्ती में सिलेक्टेड होंगे, उन्हें 4 वर्ष के सेवा के समयांतराल में विवाह नहीं करना होगा। कैंडिडेट ध्यान दें कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती 4 साल के लिए होगी।

पात्रता

जो कैंडिडेट साइंस स्ट्रीम से हैं वे न्यूनतम 50% अंकों के साथ गणित और भौतिकी के साथ कक्षा 12वीं या उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। साथ ही, इन अभ्यर्थियों के अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए। या तो फिर उनके पास 50% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए । या वे भौतिकी और गणित के साथ कुल 50% अंकों के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम का हिस्सा रहे हो I



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story