×

Agniveers Recruitment: इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर, शुरू हुआ वायु सेना में अग्निवीर भर्ती का रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें Apply

Agniveers Recruitment: अग्रनिवीरों की भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर है। अग्निवीरों के फॉर्म का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

Vidushi Mishra
Published on: 22 Jun 2022 4:27 PM GMT
Agniveers Recruitment Indian AIR Force
X

Agniveers Recruitment Indian AIR Force (फोटो- कॉंसेप्ट)

Agniveers Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके चलते भारतीय वायु सेना (Indian AIR Force) में अग्निवीरों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी 24 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस भर्ती की अंतिम तिथि 05 जुलाई शाम 5 बजे तक है। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।

अग्रनिवीरों की भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर है। अग्निवीरों के फॉर्म का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। साथ ही इसकी ऑनलाइन लिखित परीक्षा भी 24 जुलाई से आरंभ कर दी जाएगी।

इस बारे में एयरमैन सेलेक्शन सेंटर अंबाला कैंट के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर जेके सिंह के मुताबिक, अग्निवीर (वायु) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 24 जून सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाएगा। इस भर्ती से संबंधित सभी नियमों की जानकारी वायु सेना की वेबसाइट indianairforce.nic.in और careerindianairforce.cdac.in पर उपलब्ध करवा दी गई है।

दूसरी तरफ ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर सकते हैं। इस बारे में विंग कमांडर जेके सिंह के मुताबिक, ऑनलाइन पंजीकरण के समय आवेदक को 10वीं और 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र और खुद की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करने होगी। इस फॉर्म को भरवाने के लिए 250 रुपये की फीस जमा करनी होगी।

जानकारी देते हुए कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि 29 दिसंबर 1999 से लेकर 29 जून 2005 तक जन्मे अविवाहित पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।

योग्यता

अग्निवीर भर्ती का फॉर्म भरने के लिए आवेदक गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। 50 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारक और 50 प्रतिशत अंकों के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास युवा भी इस भर्ती में अप्लाए कर सकते हैं।

आवेदक की लंबाई

इस भर्ती के लिए आवेदक की लंबाई कम से कम 152.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story