×

Sarkari Naukri 2022: एम्स दिल्ली में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

AIIMS Recruitment 2022: अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiims.edu के माध्यम से 19 दिसंबर,2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 20 Nov 2022 7:13 AM GMT
AIIMS Delhi Recruitment 2022 notification vacancy details eligibility criteria sarkari naukri latest jobs
X

AIIMS Delhi Recruitment 2022 notification vacancy details eligibility criteria sarkari naukri latest jobs (Social Media)

AIIMS Delhi Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। AIIMS में नौकरी के इच्छुक लाखों छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। बहुत लंबे समय से इस भर्ती के लिए इन्तजार कर रहे छात्रों को अब जाकर राहत मिली हैं। अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiims.edu के माध्यम से 19 दिसंबर,2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 254 पदों पर भर्ती की जानी है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ: ( IMPORTANT DATES)

आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 19 नवंबर,2022

आवेदन की अंतिम तिथि - 19 दिसंबर, 2022

AIIMS Recruitment 2022 के लिए वैकेंसी डिटेल (Vacancy details)

  • वैज्ञानिक – 3 पद
  • नैदानिक मनोवैज्ञानिक/मनोवैज्ञानिक -1 पद
  • चिकित्सा भौतिक विज्ञानी- 4 पद
  • सहायक रक्त / रक्त आधान अधिकार- 4 पद
  • जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी- 10 पद
  • प्रोग्रामर- 3 पद
  • पर्फ्युजनिस्ट-1 पद
  • सहायक आहार विशेषज्ञ- 5 पद
  • चिकित्सा समाज सेवा अधिकारी जी.डी. द्वितीय- 10 पद
  • जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट / ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट- 5 पद
  • स्टोर कीपर (ड्रग्स / जनरल)- 12 पद
  • जूनियर इंजीनियर (ए/सी और रेफरी) - 8 पद
  • तकनीशियन (रेडियो थेरेपी)- 3 पद
  • सांख्यिकीय सहायक- 2 पद
  • नेत्र तकनीशियन ग्रेड -3 पद
  • तकनीशियन (रेडियोलॉजी)-12 पद
  • फार्मासिस्ट जी.डी. द्वितीय-18 पद
  • जूनियर फोटोग्राफर-3 पद
  • ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट- 44 पद
  • स्वच्छता निरीक्षक जी.डी. द्वितीय - 4 पद
  • परमाणु चिकित्सा प्रौद्योगिकीविद् - 1 पद
  • आशुलिपिक - 14 पद
  • दंत तकनीशियन ग्रेड II - 3 पद
  • सहायक वार्डन - 1 पद
  • सुरक्षा-फायर गार्ड ग्रेडII - 35 पद
  • कनिष्ठ प्रशासनिक सहायक - 40 पद

शैक्षिक योग्यता

  • सुरक्षा - फायर गार्ड ग्रेड- II - इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना चाहिए।
  • जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट - आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं, 12वीं कक्षा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • वैज्ञानिक-द्वितीय - पीएचडी, एनाटॉमी में जानकारी रखने वालों को छूट दी जाएगी।
  • असिस्टेंट डायटीशियन- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से M.Sc. (खाद्य और पोषण) होना अनिवार्य है।
  • चिकित्सा समाज सेवा अधिकारी जी.डी. II - आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  • जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट / ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट - फिजियोथेरेपी ऑक्यूपेशनल थेरेपी में इंटर (साइंस) डिग्री होना अनिवार्य है।
  • स्टोर कीपर (ड्रग्स) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से फार्मेसी में डिग्री. या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से फार्मेसी में डिप्लोमा का होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए कृपया डिटेल नोटिफिकेशन पढ़े।

आवेदन शुल्क: (Application fee)

आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क- 3000/- रुपये, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 2400 रुपये जमा करना होगा । वहीं पीडब्ल्यूडी आवेदको को कोई शुल्क देय नहीं होगा। शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

एम्स भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले अभ्यर्थी AIIMS के आधिकारिक वेबसाइट www.aiims.edu पर जाकर विजिट करें।
  • जरूरी सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • फार्म को जमा करने से पहले अच्छे से पढ़ लें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
  • फार्म की एक फोटो कॉपी भविष्य के लिए रख लें।
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story