×

AIIMS BHARTI: देश भर के 15 AIIMS में होंगी नर्सिंग ऑफिसर की भर्तियां, देखिये भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल

एम्स नर्सिंग ऑफिसर की इस भर्ती के माध्यम से 80 प्रतिशत महिलाओं के लिए रिजर्व हैं, अन्य 20 प्रतिशत रिक्तियों पर पुरुषों का चयन किया जाएगा।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 2 Aug 2024 4:28 PM IST
AIIMS BHARTI: देश भर के 15 AIIMS में होंगी नर्सिंग ऑफिसर की भर्तियां, देखिये भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल
X

AIIMS NORCET BHARTI: AIIMS में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले कैंडिड्ट्स के लिए बड़ी सूचना हैI देश के कई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्तियां निकाली गयी हैं I अगर इन भर्तियों के लिए इंट्रेस्टेड हैं तो नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉर्सेट ) के लिए एम्स परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट rrp.aiimsexams.ac.in पर अप्लाई कर सकते हैंI आवेदन की प्रक्रिया के लिए ऑफिशियल लिंक 1 अगस्त से संचालित हो चुका है और वहीं रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 अगस्त शाम 5 बजे तक निर्धारित की गयी है।

AIIMS NORCET 15 एम्स में होंगी भर्तियां

एम्स नर्सिंग ऑफिसर की ये भर्तियां देशभर के 15 एम्स संस्थानों के लिए निकाली गयी हैं। इसमें एम्स रायबरेली , एम्स गोरखपुर, एम्स पटना, एम्स रायपुर , एम्स नई दिल्ली, एम्स देवघर , एम्स नागपुर , एम्स बिलासपुर सहित अन्य एम्स संस्थान शामिल हैं। नर्सिंग ऑफिसर की इस वैकेंसी से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें नीचे बताई गई है।

AIIMS NORCET परीक्षा तिथि

आवेदन 1 अगस्त 2024 से शुरू हो चुके हैं और इसकी अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 निर्धारित है , आवेदन शुल्क 21 अगस्त 2024 तक जमा कर सकते हैं वहीं फॉर्म में संशोधन के लिए दो दिन का समय दिया गया है , संशोधन तिथि 22 से 24 अगस्त तक है I परीक्षा सितम्बर में होगी, परीक्षा तिथि 15 सितंबर 2024 है, इस परीक्षा के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा 04 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गयी हैI

AIIMS NORET: योग्यता

AIIMS-नर्सिंग अफसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट - नॉर्सेट में अप्लाई करना चाहते हैं तो इसकी योग्यता जान लें I जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए किया। इसके साथ ही कैंडिडेट को मिडवाइफरी नर्स के रूप में राज्य या इंडियन नर्सिंग काउंसिल से पंजीकृत होना भी अनिवार्य है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स भी दी गयी हैं इसके लिए अभ्यर्थी उचित जानकारी "एम्स नॉरसेट" की अधिकृत सूचना से ले सकते हैं।

AIIMS NORCET आयु सीमा

AIIMS NORCET में आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए। जबकि एम्स NITRD, New Delhi के लिए आयु सीमा का क्राइटेरिया कुछ भिन्न है . इस संस्थान में आवेदन हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष तक निर्धारित है। उम्र की गणना 21 अगस्त 2024 के आधार मानकर की जाएगीI

AIIMS NORCET आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी वर्ग के जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उनको 3000/- रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी,एसटी और इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 2400/ रूपए आवेदन शुल्क तय है। पीएच कैंडिडेट्स के आवेदन निशुल्क है।

AIIMS NORCET चयन

नॉर्सेट भर्ती परीक्षा चयन प्री और मेंस परीक्षा पर आधारित होगा जो कैंडिडेट प्री में उत्तीर्ण होंगे वही आगे की परीक्षा के लिए मान्य होंगे

AIIMS NORCET वेतन मान

चयन के बाद नियुक्त होने पर अभ्यर्थी को जो वेतन मिलेगा उसका ग्रेड 9300-34800 तक निर्धारित है I इसका ग्रेड स्केल नियमानुसार 4600/ रूपए है

AIIMS NORCET आवेदन प्रक्रिया

सर्वप्रथम aiimsexams.ac.in पर जाएं। फिर इसके बाद होमपेज पर जाकर AIIMS 7th Nursing Officer Recruitment 2024 लिंक पर पहुंचे । दिए गए ऑप्शन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण के बाद रजिस्टरेशन संख्या व पासवर्ड मोबाइल पर उपलब्ध हो जायेगी, बाद में अपना आवेदन फॉर्म पूरा भरें। मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स चेक करें उन्हें स्कैन करें और अपलोड कर दें I आवेदन एक्सेप्ट होने के बाद स्क्रीन पर फाइनल कॉपी आएगी उस एप्लीकेशन फॉर्म को सुरक्षित रख लें



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story