×

AIIMS SR recruitment 2024: /MBBS हैं तो AIIMS राजकोट में बनें सीनियर रेजिडेंट , 67000 रूपए मिलेगी शुरुआती सैलरी

आवेदन 3 जुलाई 2024 से शुरू हो चुके हैं MBBS के अलावा अन्य डिग्री होडर भी अप्लाई कर सकते हैं, aiimsrajkot.edu.in पर अधिकृत सूचना से पूरी जानकारी ले सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 22 July 2024 1:47 PM IST
AIIMS SR recruitment 2024: /MBBS हैं तो AIIMS राजकोट में बनें सीनियर रेजिडेंट , 67000 रूपए मिलेगी शुरुआती सैलरी
X

AIIMS SR JOBS: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, राजकोट की तरफ से सीनियर रेजिडेंट (SR) के रिक्त पदों के लिए भर्तियां निकली थीं इन भर्तियों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। जो कैंडिडेट इस भर्ती के योग्य हैं और अप्लाई करना चाहते हैं वो बिना देरी के आवेदन कर दें क्योंकि तीन दिन बाद 25 जुलाई रजिस्ट्रशन का आखिरी दिन है.

इस दिन से शुरू हुई थी आवेदन की प्रक्रिया

अधिकृत सूचना के अनुसार एम्स राजकोट एसआर भर्ती 2024 के लिए भर्ती प्रक्रिया 3 जुलाई को शुरू हुई थी । इंट्रेस्टेड कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन विंडो शाम 5 बजे तक ओपन रहेगी, इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट aiimsrajkot.edu.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

क्या चाहिए उम्र सीमा

एम्स सीनियर रिजिडेंट पद 2024 के लिए कैंडिडेट की उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। हालाँकि नोटिस में बताया गया है कि आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि से की जाएगी। जो अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग से आते हैं, उन आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

इतने पद भरे जाएंगे

एम्स राजकोट की इस भर्ती में विभिन्न विभागों में कुल 48 रिक्त पद भरे जाएंगे। पदों की संख्या कम है इसलिए समय रहते आवेदन कर दें .

शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।
1) एमबीबीएस/एमएससी की मार्कशीट एवं डिग्री सर्टिफिकेट
2) एमडी/डीएनबी/एमएस/पीएचडी डिग्री सर्टिफिकेट
3) डीएम/M.Ch/डीएनबी डिग्री सर्टिफिकेट हो।

आवेदन शुल्क

जो कैंडिडेट सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये
एससी/ एसटी वर्ग के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये निर्धारित की गयी है
पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
कैंडिडेट को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

चयन प्रक्रिया

साक्षात्कार से पहले अभ्यर्थियों को पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनी जरूरी होगी .

मासिक वेतन

इस भर्ती में अंततः चयनित अभियर्थियों को 67,700 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। अन्य भत्ते भी शामिल होंगेI





Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story