×

Aiims Result 2024: एम्स INICET के लिए परीक्षा परिणाम किया गया जारी, इस वेबसाइट से करें चेक

Aiims Recruitment: ऐम्स द्वारा INICET इन पदों के भर्तियां जारी की गई हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 17 Nov 2024 9:54 AM IST
Aiims Result 2024: एम्स INICET के लिए परीक्षा परिणाम किया गया जारी, इस वेबसाइट से करें चेक
X

AIIMS EXAM: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली द्वारा जनवरी 2025 सेशन के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। । कैंडिडेट्स aiimsexams.ac.in. इस अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं।

रिजल्ट में दर्ज होंगे ये डिटेल

Aiims INICET नवंबर का रिजल्ट PDF के रूप में घोषित किया जाएगा, जिसमें उनके रोल नंबर, श्रेणी, प्रतिशत और समग्र रैंक के साथ अनंतिम कैंडिडेट्स की लिस्टिंग शामिल होंगी । एग्जाम के लिए 33,111 कैंडिडेट्स पास हो चुके हैं

10 नवंबर को थी परीक्षा

कैंडिडेट्स को Aiims आईएनआई सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ जैसी लॉगिन डिटेल दर्ज करनी जरूरी है। जनवरी 2025 सेशन के लिए एम्स संस्थानों, जेआईपीएमईआर पुडुचेरी, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, निमहंस बेंगलुरु और एससीटीआईएमएसटी त्रिवेंद्रम में एमडी, एमएस, डीएम, एमसीएच और एमडीएस सहित स्नातकोत्तर कोर्स में एड्मिशन के लिए 10 नवंबर, 2024 को परीक्षा संचालित की जाएगी.

अनारक्षित (यूआर) भारत के प्रवासी नागरिकों (ओसीआई) सहित], ईडब्ल्यूएस, प्रायोजित और विदेशी नागरिकों के अंतर्गत सीटों के लिए 50वां प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं

ओबीसी, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और भूटानी नागरिकों (केवल पीजीआई-चंडीगढ़) के लिए सीटें 45 प्रतिशत आरक्षित की गई हैं.

डाउनलोड करें रिजल्ट

कैंडिडेट्स इस प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in. पर जाएं।

AIIMS INI CET परिणाम लिंक पर विजिट करें।

INI CET जनवरी 2025 सेशन विजिट लिंक पर क्लिक करें।

INI CET परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा अग्रिम संदर्भ हेतु रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story