×

Allahabad high court vacancy : इलाहाबाद हाई कोर्ट के ग्रुप c और ग्रुप d पदों के लिए जारी हुई सिटी स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड

Allahabad highcourt group c and group d city slip: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ग्रुप c और ग्रुप d भर्ती परीक्षा के लिए शहर स्लिप जारी की गयी है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से स्लिप डाउनलोड की जा सकती है

Garima Shukla
Published on: 22 Dec 2024 6:53 PM IST
Allahabad high court vacancy : इलाहाबाद हाई कोर्ट के ग्रुप c और ग्रुप d पदों के लिए जारी हुई सिटी स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड
X

Allahabad high court vacancy :इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा ग्रुप C एवं ग्रुप D के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा जल्द ही होगी. कैंडिडेट्स के लिए इस परीक्षा के लिए शहर सूची जारी कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी हाईकोर्ट की इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे सभी अधिकृत वेबसाइट allahabadhighcourt.in से एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 3306 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

ये है इन पदों की परीक्षा तिथि

इलाहाबाद हाई कोर्ट की भर्ती परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जा रही है। जिन भी पदों हेतु ये भर्ती प्रकाशित की जाएगी उसमें ड्राइवर (Grade-IV), एवं ग्रुप C (Clerical Cadre) के लिए परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी को होगा, वहीं स्टेनोग्राफर (Grade III) एवं ग्रुप D पदों के लिए परीक्षा 5 जनवरी 2025 को संचालित होगी. ये परीक्षा दो दिन कंडक्ट होगी और दोनों ही दिन परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी । प्रथम पाली सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 4:30 तक संपन्न होगी.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

इलाहबाद हाई कोर्ट भर्ती शहर स्लिप डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम NTA के अधिकृत वेबसाइट exams.nta.ac.in/AHCRE/ पर विजिट करें ।

इसके बाद लेटेस्ट न्यूज़ विकल्प में जिस पोस्ट हेतु एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करनी है उस पर क्लिक करें।

पंजीकरण संख्या या ईमेल आईडी, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करें

अब एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी जहां से कैंडिडेट शहर स्लिप डाउनलोड करके इसे सुरक्षित कर सकते हैं.

निर्देशानुसार इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र सम्भवतः परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। । भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story