×

Government jobs Allahabad High Court: इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रिसर्च एसोसिएट की होंगी भर्तियां, कल 16 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रिसर्च एसोसिएट के लिए कल यानि 16 मार्च से आवेदन शुरू होंगे यदि जरुरी नियम के अनुसार इस नौकरी के लिए सक्षम हैं तो आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 15 March 2025 10:51 AM IST
Government jobs Allahabad High Court: इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रिसर्च एसोसिएट की होंगी भर्तियां, कल 16 मार्च से शुरू होंगे आवेदन
X

Government jobs: इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा रिसर्च एसोसिएट की भर्ती हेतु कल यानि 16 मार्च से पंजीकरण शुरू हो रहे हैं । जो भी कैंडिडेट्स इसके लिए सक्षम पात्र हैं वे निर्देशनुसार आवेदन कर सकते हैं। ये नौकरी लॉ स्नातक धारी के लिए शानदार अवसर हो सकता है

योग्यता के जरुरी मानक

इस भर्ती के अंतर्गत 36 पदों को परिपूर्ण किया जाना

है। जो भी अभ्यर्थी इस नौकरी हेतु स्वयं को योग्य पाते हैं तो वे मुख्य अंश को ध्यान में रखें.

अभ्यर्थी के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त लॉ कॉलेज या विश्वविद्यालय से पांच वर्षीय या तीन वर्षीय लॉ की डिग्री होनी चाहिए।

ध्यान दें कि यदि आवेदन करना चाहते हैं तो लॉ की डिग्री वर्तमान सत्र 2025 में पूर्ण की होनी चाहिए।

जो भी अभ्यर्थी 2025 में एलएलबी अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं और परिणाम के लिए प्रतीक्षारत हैं , वे इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। एलएलबी की डिग्री में न्यूनतम 55% अंक होने या प्राप्त करने आवश्यक हैं।

केवल वे कैंडिडेट्स ही आवेदन के पत्र हैं जिन्होंने अब तक वकील के रूप में प्रैक्टिस नहीं की है।

आवेदक किसी अन्य पेशे, व्यवसाय, या सेवा में भी संलग्न नहीं होने चाहिए।

अभ्यर्थी के पास डेटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और कंप्यूटर एप्लिकेशन का कार्यसाधक ज्ञान अनिवार्य रूप से जरुरी है ।

आयु सीमा

जुलाई 2025 तक अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 26 वर्ष तक होनी चाहिए। इससे अधिक उम्र के कैंडिडेट्स आवेदन नही कर सकते हैं I

वेतन प्रतिमाह

जो अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अंतिम तौर पर चयनित होंगे उन्हें 25,000 रूपए प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा I ये अनुबंध आधारित नियमों के अनुसार संशोधन के अधीन हो सकता है।

आवेदन शुल्क

कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन के साथ बैंक शुल्क के अतिरिक्त 500 रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story