TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Passport Officer Recruitment 2022: पासपोर्ट अधिकारी के लिए जल्द करें आवेदन, ये हैं अंतिम तिथि

Passport Officer Recruitment 2022: पासपोर्ट ऑफिस में भर्ती प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाएगी।भर्ती की पात्रता रखने वाले उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 29 July 2022 5:51 PM IST
apply soon for passport officer here is the last date
X

Passport Officer Recruitment 2022 (Social Media)

Passport Officer Recruitment 2022: केंद्रीय पासपोर्ट संगठन में पासपोर्ट अधिकारी और सहायक पासपोर्ट अधिकारी के पदों के लिए रिक्तियां निकली हैं। आपको बता दें कि भर्ती प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाएगी।आवेदन की पात्रता रखने वाले उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। पासपोर्ट कार्यालय के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 24 पदों के लिए रिक्तियां भरी जायेंगी। उम्मीदवारों को प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के भीतर आवेदन जमा करना आवश्यक है।

Important Date

आवेदन की अंतिम तिथि - 07 अगस्त 2022

Vacancy Details

पद का नाम स्थान रिक्तियों की संख्या

पासपोर्ट अधिकारी मदुरै 01

अमृतसर 01

बरेली 01

जालंधर 01

जम्मू 01

नागपुर 01

पणजी 01

रायपुर 01

शिमला 01

श्रीनगर 01

सूरत 01

उप पासपोर्ट अधिकारी अहमदाबाद 01

चंडीगढ़ 01

दिल्ली 02

गुवाहाटी 01

हैदराबाद 01

जयपुर 11

कोलकाता 02

कोझीकोड 01

मुंबई 02

पुणे 01

योग्यता

पासपोर्ट अधिकारी

किसी भी विभाग में या 5 वर्ष की सेवा के साथ नियमित तौर पर कार्य किया हो। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री और पासपोर्ट अधिकारी पद के लिए पासपोर्ट / कांसुलर प्रशासन /वित्त / लेखा / सतर्कता कार्य / लोक शिकायत में 9 वर्षों का अनुभव हो।

उप पासपोर्ट अधिकारी

किसी विभाग में या 5 वर्ष की सेवा के साथ नियमित तौर पर कार्य किया हो। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री हो और पासपोर्ट / कांसुलर प्रशासन / वित्त / लेखा / सतर्कता कार्य / लोक शिकायत में 5 वर्ष का अनुभव हो।

वेतन

पासपोर्ट अधिकारी के लिए 78800-209200 रुपये और सहायक पासपोर्ट अधिकारी के लिए 67700-208700 रूपये निर्धारित हैं।

पासपोर्ट ऑफिसर के लिए कैसे करें आवेदन ?

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं और विज्ञापन के प्रकाशन के 30 दिनों के भीतर संबंधित कार्यालय में आवेदन भेज सकते हैं.



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story