×

Army Recruitment 2022: मिलिट्री हॉस्पिटल में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, इन पदों पर जारी है भर्ती

Vacancy 2022 : साउदर्न कमांड हेडक्वार्टर मिलिट्री हॉस्पिटल (Southern Command Headquarters Military Hospital), अहमदनगर (महाराष्ट्र) में ग्रुप सी पदों पर 67 वैकेंसी निकली है।

aman
Written By aman
Published on: 23 Jun 2022 8:45 PM IST
army recruitment 2022 military hospital vacancy apply for cook ward sahayika 67 posts for 10th pass
X

Army Recruitment 2022

Army Recruitment 2022 : साउदर्न कमांड हेडक्वार्टर मिलिट्री हॉस्पिटल (Southern Command Headquarters Military Hospital), अहमदनगर (महाराष्ट्र) में ग्रुप सी पदों पर 67 वैकेंसी (67 vacancies for Group C posts) निकली है। इन भर्तियों के जरिये कुल 67 पदों को भरा जाएगा। जिनमें सहायिका और कुक के पद भरे जाएंगे।

Army Bharti 2022 के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

- कुल पदों की संख्या - 67

- कुक (Cook) - 10 पद

- वार्ड सहायिका (Ward Assistant) - 57 पद

- अनारक्षित (Unreserved) - 28 सीट

- अनुसूचित जाति (SC) - 12 सीट

-अनुसूचित जनजाति (ST) - 1 सीट

- ओबीसी (OBC) - 14 सीट

- ईडब्ल्यूएस (EWS) - 12 सीट आरक्षित हैं।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) :

- कुक पद के लिए अभ्यर्थी का कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही, उसे कुकिंग का भी ज्ञान हो।

- सहायिका पद के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। बतौर दाई कम से कम 3 साल का अनुभव हो।

क्या होगा वेतनमान?

- कुक के लिए वेतनमान (Pay Scale For Cook) - लेवल-2

- वार्ड सहायिका के लिए वेतनमान (Pay Scale for Ward Sahayika) - लेवल-1

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां :

- इन सभी रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए।

- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written exam) और स्किल टेस्ट (Skill Test) के आधार पर होगा।

- इन पदों के लिए आवेदन पत्र भरकर डाक से भेजना होगा।

- इच्छुक के आवेदन 31 जुलाई 2022 तक पहुंच जाना चाहिए।

आवेदन में क्या हो?

- आवेदक आवेदन पत्र भरकर उसके साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, सेल्फ एड्रेस लिफाफा एनवलप (Envelope) लगाने होंगे।

- इसके साथ, एक 100 रुपए का पोस्टल ऑर्डर (Postal order) भी लगाना होगा, जो कि 'द कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल अहमदनगर' के फेवर में होगा।

- आवेदन पत्र (Application) के साथ शैक्षणिक दस्तावेजों की प्रतियां, जन्म सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट और जाति प्रमाणपत्र की प्रति संलग्न करना होगा।

- आवेदक इस पते पर भेजें - The Presiding Officear (BOO-III), HQ Southern Command c/o Military Hospital Ahmednagar



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story