TRENDING TAGS :
Army Recruitment 2022: मिलिट्री हॉस्पिटल में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, इन पदों पर जारी है भर्ती
Vacancy 2022 : साउदर्न कमांड हेडक्वार्टर मिलिट्री हॉस्पिटल (Southern Command Headquarters Military Hospital), अहमदनगर (महाराष्ट्र) में ग्रुप सी पदों पर 67 वैकेंसी निकली है।
Army Recruitment 2022 : साउदर्न कमांड हेडक्वार्टर मिलिट्री हॉस्पिटल (Southern Command Headquarters Military Hospital), अहमदनगर (महाराष्ट्र) में ग्रुप सी पदों पर 67 वैकेंसी (67 vacancies for Group C posts) निकली है। इन भर्तियों के जरिये कुल 67 पदों को भरा जाएगा। जिनमें सहायिका और कुक के पद भरे जाएंगे।
Army Bharti 2022 के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
- कुल पदों की संख्या - 67
- कुक (Cook) - 10 पद
- वार्ड सहायिका (Ward Assistant) - 57 पद
- अनारक्षित (Unreserved) - 28 सीट
- अनुसूचित जाति (SC) - 12 सीट
-अनुसूचित जनजाति (ST) - 1 सीट
- ओबीसी (OBC) - 14 सीट
- ईडब्ल्यूएस (EWS) - 12 सीट आरक्षित हैं।
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) :
- कुक पद के लिए अभ्यर्थी का कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही, उसे कुकिंग का भी ज्ञान हो।
- सहायिका पद के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। बतौर दाई कम से कम 3 साल का अनुभव हो।
क्या होगा वेतनमान?
- कुक के लिए वेतनमान (Pay Scale For Cook) - लेवल-2
- वार्ड सहायिका के लिए वेतनमान (Pay Scale for Ward Sahayika) - लेवल-1
अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां :
- इन सभी रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written exam) और स्किल टेस्ट (Skill Test) के आधार पर होगा।
- इन पदों के लिए आवेदन पत्र भरकर डाक से भेजना होगा।
- इच्छुक के आवेदन 31 जुलाई 2022 तक पहुंच जाना चाहिए।
आवेदन में क्या हो?
- आवेदक आवेदन पत्र भरकर उसके साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, सेल्फ एड्रेस लिफाफा एनवलप (Envelope) लगाने होंगे।
- इसके साथ, एक 100 रुपए का पोस्टल ऑर्डर (Postal order) भी लगाना होगा, जो कि 'द कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल अहमदनगर' के फेवर में होगा।
- आवेदन पत्र (Application) के साथ शैक्षणिक दस्तावेजों की प्रतियां, जन्म सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट और जाति प्रमाणपत्र की प्रति संलग्न करना होगा।
- आवेदक इस पते पर भेजें - The Presiding Officear (BOO-III), HQ Southern Command c/o Military Hospital Ahmednagar