×

Bank Job 2022: बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो यहां करें अप्लाई, आवेदन आज से शुरू

Bank of Maharashtra Recruitment 2022: बैंक की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 6 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई है।

Durgesh Sharma
Published on: 6 Dec 2022 1:55 PM IST (Updated on: 6 Dec 2022 1:57 PM IST)
Bank of Maharashtra Recruitment 2022
X

Bank of Maharashtra Recruitment 2022 (Image: Newstrack)

Bank of Maharashtra Recruitment 2022: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल I, III, IV और V प्रोजेक्ट 2023-2024 में ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofMaharashtra.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 6 दिसंबर 2022 से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र रिक्रूटमेंट 2022 के तहत कुल 551 पदों को भरा जाएगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में अभ्यार्थियों के लिए पांच अलग-अलग पदों में वैकेंसी निकाली गई हैं।

अहम तिथियां (Important date)

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऑफिसर भर्ती पद के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 5 दिसंबर 2022
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऑफिसर भर्ती आवेदन करने की की प्रारम्भिक तिथि - 6 दिसंबर 2022
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऑफिसर भर्ती आवेदन करने की लास्ट डेट - 23 दिसंबर 2022

वैकेंसी डिटेल (Vacancy details)

इस भर्ती के तहत चीफ मैनेजर, मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (MIS), चीफ मैनेजर पब्लिक रिलेशन एंड कारपोरेट कम्युनिकेशन, चीफ मैनेजर क्रेडिट और ट्रेजरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी।

Bank of Maharashtra Recruitment 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता (Education qualification)

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा दोनों अलग-अलग है, इसलिए जो भी कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध Bank of Maharashtra Notification 2022 चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क (Application fee)

यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 118 रुपये निर्धारित है।

Bank of Maharashtra Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • कैंडिडेट सबसे पहले बैंक आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर उपलब्ध करियर टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रिक्रूटमेंट प्रोसेस और फिर करेंट ओपनिंग पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरे और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करे और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।


Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story