×

Bank Recruitment 2022 : बैंक जॉब चाहिए तो आज ही करें आवेदन, जानें योग्यता, सैलरी सहित अन्य जानकारी

Bank Jobs 2022 : सिटीजन क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने नई अधिसूचना जारी की है। बैंक ने रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानें पूरी डिटेल्स।

aman
Written By aman
Published on: 20 July 2022 6:33 AM GMT
bank recruitment 2022 citizen credit co operative bank limited released notification sarkari naukri
X

Bank Recruitment 2022 (प्रतीकात्मक चित्र)

Citizen Credit Co-Operative Bank Recruitment 2022: क्या आप भी बैंक में नौकरी के इच्छुक हैं? साथ ही, उम्र, योग्यता और दक्षता रखते हैं तो ये गोल्डन चांस आपके लिए ही है। आपको बता दें कि, सिटीजन क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Citizen Credit Co-Operative Bank Ltd) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। बैंक ने रिक्त पदों के लिए नई अधिसूचना (New Notification) जारी किया है।

सिटीजन क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में नौकरी के इच्छुक आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट citizencreditbank.com पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। इन सभी पदों पर एप्लीकेशन प्रोसेस 19 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है। आपको बता दें, इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 02 अगस्त 2022 है। अगर, आप भी इच्छुक हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

Citizen Credit Co-Operative Bank Vacancy उम्र सीमा

प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) या पीओ (PO) पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही, प्रोबेशनरी एसोसिएट (Probationary Associate) पदों के लिए उम्र सीमा 20 साल से 26 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, नोटिफिकेशन के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Citizen Credit Co-Operative Bank Vacancy शैक्षिक योग्यता

आवेदकों को बता दें कि, रिक्त पदों पर आवेदन (Application) करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

Citizen Credit Co-Operative Bank Recruitment चयन प्रक्रिया

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस चयन प्रक्रिया के जरिये प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और प्रोबेशनरी एसोसिएट पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर भर्तियों के लिए कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा (Written exam) और इंटरव्यू (Interview) के आधार पर किया जाएगा।

इस एग्जाम में रीजनिंग (Reasoning), एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड (Ability and Computer Aptitude), इंग्लिश (English), बैंकिंग एंड जनरल अवेयरनेस (Banking & General Awareness), क्वांटिटेटिव एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी (Quantitative and Numerical Ability) से कुल 200 अंकों के 160 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट यानी दो घंटे का समय मिलेगा।

Citizen Credit Co-Operative Bank Recruitment वेतनमान

प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के दौरान शुरुआती 6 महीने के लिए 30,000 रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। वहीं, प्रोबेशनरी एसोसिएट (Probationary Associate) को 20,000 रुपए प्रति महीने तक वेतन दिया जाएगा। विशेष जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर डिटेल्स चेक करें।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story