×

BDL Recruitment 2022: बीडीएल में निकली इतने पदों पर वैकेंसी, ये हैं आखिरी तिथि, जल्द करें आवेदन

BDL Recruitment 2022: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त 2022 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 8 Aug 2022 6:40 PM IST
bdl recruitment 2022 check last date of bdl know education
X

BDL Recruitment 2022(Social Media)

BDL Recruitment 2022: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने सहायक / कनिष्ठ प्रबंधक और अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त 2022 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया 16 जुलाई 2022 से जारी हैं। इस वैकेंसी के तहत कुल 18 पद भरें जायेंगे।

BDL Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां


आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि-16 जुलाई 2022

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 16 अगस्त 2022

आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि- 23 अगस्त 2022

BDL Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद – 18

महाप्रबंधक (एचआर) -01 पद

डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल) -01 पद

सीनियर मैनेजर (सिविल) -02 पद

सीनियर मैनेजर (विस्फोटक) -03 पद

मैनेजर (विस्फोटक) -01 पद

डिप्टी मैनेजर (सिविल) -01 पद

डिप्टी मैनेजर (विस्फोटक) -04 पद

असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) -01 पद

सहायक प्रबंधक (विस्फोटक) -03 पद

जूनियर मैनेजर (रूसी / अंग्रेजी अनुवाद) -01 पद

BDL Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

महाप्रबंधक (एचआर) पद के लिए उम्मीदवार एमबीए में प्रथम श्रेणी या स्नातकोत्तर डिप्लोमा (एचआर) पास किया हो।

डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल), सीनियर मैनेजर (सिविल), डिप्टी मैनेजर (सिविल) और असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में फर्स्ट क्लास डिग्री होना चाहिए।

सीनियर मैनेजर (विस्फोटक), प्रबंधक (विस्फोटक), उप प्रबंधक (विस्फोटक), सहायक प्रबंधक (विस्फोटक) पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी की डिग्री हो या केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल प्रौद्योगिकी में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में M.Sc (रसायन विज्ञान / विस्फोटक रसायन विज्ञान) पास हो।

BDL Recruitment 2022: ऐसे करे आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त 2022 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद वेबसाइट से 'बायो-डेटा प्रोफार्मा' डाउनलोड करें। इसे भरें और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के एड्रेस "SM, C-HR (TA&CP), Bharat Dynamics Limited, Corporate Office, Plot No. 38-39, TSFC Building (Near ICICITowers), Financial District, Gachibowli, Hyderabad, Telangana-500032" पर डाक विभाग द्वारा भेज दें।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story