×

BDL Vacancy 2025: भारत डायनेमिक लिमिटेड में निकली नौकरियां, 15 लाख रूपए वार्षिक सैलरी

BDL vacancy 2025: BDL वेकन्सी के लिए 49 भर्तियां जारी की गयी हैं उम्र सीमा 50 साल तक है

Garima Shukla
Published on: 26 Jan 2025 5:32 PM IST
BDL Vacancy 2025: भारत डायनेमिक लिमिटेड में निकली नौकरियां, 15 लाख रूपए वार्षिक सैलरी
X

BDL vacancy: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी (BDL) पदों नौकरी प्रकाशित की गयी हैं | आवेदन 30 जनवरी से शुरू होंगे । जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए सक्षम हैं वे ऑनलाइन माध्यम से बीडीएल की अधिकृत वेबसाइट bdl-india.in से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित है।

ये है योग्यता

अभ्यर्थी के लिए कुछ अनिवार्य योग्यताएं तय की गयी हैं. अभ्यर्थी ने बीई/ बीटेक/ एमबीए/ एमए/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा/ ICAI/ ICWAI आदि की डिग्री ले रखी हो। अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र सीमा पदानुसार 27- 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से संबंधित जो भी अभ्यर्थी हैं उन्हें ऊपरी उम्र सीमा में नियमानुसार रियायत प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी की आयु की गणना 21 फरवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

जमा करें तय शुल्क

अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी फॉर्म स्वीकार किया जायेगा, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। अनरिजर्व, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (एनसीएल) पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ एक्स सर्विसमैन/इंटरनल परमानेंट कर्मचारी इस भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आयु सीमा बेहद कम है. नियमुसार कुल.कुल 49 पदों पर नियुक्तियां होंगी । पदानुसार भर्ती का वर्णन निम्न है

मैनेजमेंट ट्रेनी: 46 पद

AM (लीगल): 1 पद

SM (Civil): 1 पद

DGM (Civil): 1 पद

BDL क्या है

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड. यह भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है. इसकी स्थापना 16 जुलाई, 1970 को हैदराबाद में हुई थी. BDL, भारतीय सशस्त्र बलों के लिए मिसाइल और गोला-बारूद बनाती है.

BDL के बारे में कुछ और खास बातेंः

BDL, भारतीय सशस्त्र बलों के लिए मिसाइल प्रणालियां और इनसे जुड़े उपकरण बनाती है.

BDL ने पहली पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का उत्पादन किया था.

BDL, DRDO और विदेशी मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) के साथ मिलकर काम करती है.

BDL की तीन विनिर्माण इकाइयां हैं. ये इकाइयां कंचनबाग, हैदराबाद; भानुर, मेडक ज़िला और विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में हैं.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story