×

BEL Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 150 पदों पर निकली भर्तियां, इंजीनियरों के लिए सुनहरा मौका

BEL vacancy 2022: रक्षा मंत्रालय के अधीन उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 150 पदों पर भर्तियां निकली हैं। जिनमें ट्रेनी इंजीनियर के 80 और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 70 पद हैं।

aman
Written By aman
Published on: 19 July 2022 7:07 PM IST
bel recruitment 2022 vacancies for project engineer and trainee engineer 150 posts see details
X

BEL Recruitment 2022

BEL Recruitment 2022 : रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के अधीन आने वाले उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) ने 150 सरकारी पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर, आप भी युवा शिक्षित हैं और सरकारी नौकरी की तलाश है तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर है। आवेदक विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bel-india.in पर विजिट कर सकते हैं।

BEL Recruitment 2022 किस पद पर कितनी वैकेंसी ?

- ट्रेनी इंजीनियर (trainee engineer) - 80 पद

- प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Engineer) - 70 पद

जिसमें

- प्रोजेक्ट इंजीनियर के ईसीई (Project Engineer ECE) - 44 पद

- मैकेनिकल (Mechanical) - 20

- ईईई (EEE) - 04

- सीएस (CS) - 02 पद

- ट्रेनी इंजीनियर (Trainee Engineer) में ईसीई (ECE) - 54 पद

- मैकेनिकल (Mechanical) - 20 पद

- ईईई (EEE) - 04 पद

- सीएस (CS) - 02 पद हैं।

BEL Recruitment 2022 आवेदन तिथि

- इन रिक्त पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 03 अगस्त 2022 है।

- बता दें कि ये सभी भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर होंगी।

BEL Recruitment 2022 उम्र सीमा

- ट्रेनी इंजीनियर (Trainee Engineer) - 28 वर्ष

- प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Engineer) - 32 वर्ष

- अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

- ओबीसी (OBC) कैंडिडेट को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

- अभ्यर्थियों के उम्र की गणना 01 अगस्त 2022 से होगी।

BEL Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता

- उम्मीदवारों का AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से चार साल का बीएससी इंजीनियरिंग (BSc Engineering) या बीई (BE( या बीटेक (B.Tech)। (इंजीनियरिंग विषय - इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/कम्युनिकेशन/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग। - साथ ही, डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होना भी जरूरी है।
- SC/ST और दिव्यांग अभ्यर्थियों का पास होना जरूरी है।

BEL Recruitment 2022 कार्य अनुभव

- ट्रेनी इंजीनियर (Trainee Engineer) के लिए 6 माह का अनुभव तथा प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Engineer) के लिए 02 वर्षों का एक्सपीरियंस मांगा गया है।

BEL Recruitment 2022 वेतनमान

ट्रेनी इंजीनियर (Trainee Engineer)

- प्रथम वर्ष - 30,000 रुपए प्रतिमाह

- दूसरे वर्ष - 35,000 रुपए प्रतिमाह

- तीसरे वर्ष - 40,000 रुपए प्रतिमाह

(यदि आवश्यक हुआ)

प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Engineer)

- पहले वर्ष - 40,000 रुपए प्रतिमाह

- दूसरे वर्ष - 45,000 रुपए प्रतिमाह

- तीसरे वर्ष - 50,000 रुपए प्रतिमाह

- चौथे वर्ष - 55,000 रुपए प्रतिमाह

(यदि आवश्यक हुआ)

BEL Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

- सबसे पहले, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (Written exam) के लिए बुलाया जाएगा। जो कुल 85 नंबर का होगा।

- इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू को 15 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।

BEL Recruitment 2022 लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में न्यूनतम योग्यता अंक सामान्य/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 35 प्रतिशत है।

- SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 30 फीसदी हैं।

BEL Recruitment 2022 आवेदन शुल्क

- सामान्य वर्ग व ईडब्लूएस तथा ओबीसी -

- प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 472 रुपए

- ट्रेनी इंजीनियर के लिए 177 रुपए

- एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी होगी।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story