×

BHEL RECRUITMENT 2025: BHEL में 400 पदों पर निकली भर्तियां, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

BHEL RECRUITMENT 2025: भेल (BHEL) में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां जारी की गयी हैं जिसमें इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी टेक के आवेदन प्रस्तुत किये गए हैं

Garima Shukla
Published on: 22 Jan 2025 7:29 PM IST (Updated on: 22 Jan 2025 7:29 PM IST)
BHEL RECRUITMENT 2025: BHEL में 400 पदों पर निकली भर्तियां, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
X

BHEL VACANCY 205: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी पदों पर नौकरी प्रकाशित की गयी है I आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी 2025 से प्रारम्भ होगी. कैंडिडेट्स 1 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं . अभ्यर्थी को सभी जरूरी मानकों को पूरा करना अनिवार्य है I अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी BHEL की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी (Tech) के कुल 400 पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं 250 पद इंजीनियर ट्रेनी के लिए सुनिश्चित किये गए हैं, वहीं. इंजीनियर ट्रेनी के पदों में मेकेनिकल क्षेत्र के लिए 70, इलेक्ट्रिकल के लिए 25, सिविल के लिए 25, इलेक्ट्रॉनिक के लिए 20, केमिकल के लिए 5 और मेटालर्जी के लिए 5 पद पर भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं.

सुपरवाइजर ट्रेनी (टेक ) पदों की बात करें तो इसके लिए 150 पदों की सूचना जारी की गई है, जिनमें मेकेनिकल क्षेत्र के लिए 140, इलेक्ट्रिकल के लिए 55, सिविल के लिए 35 और इलेक्ट्रॉनिक के लिए 20 पद समिल्लित हैं. यह मौका उन कैंडिडेट्स हेतु है जो तकनीकी क्षेत्रों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार आवेदन करना चाहते हैं.

ऐसे करें आवेदन

BHEL ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट careers.bhel.in पर विजिट करें . इसके बाद Recruitment of Engineer Trainee & Supervisor Trainee (Tech) 2025 लिंक पर जाएं. इसके बाद Apply Online का ऑप्शन शो होगा , उस पर क्लिक करें. निर्देशानुसार सभी आवश्यक जानकारी और डिटेल भरें I संबंधित दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन सबमिट कर दें

ये है आवेदन शुल्क

BHEL ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन सोर्स के जरिए किया जाएगा. सामान्य , ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 795 रुपये निर्धारित है. वहीं, PWBD, पूर्व-SM (पूर्व सैनिक) और SC/ST श्रेणी के जो भी कैंडिडेट्स हैं उनके लिए आवेदन शुल्क 295 रुपये तय किये गए हैं. यह शुल्क अभ्यर्थी को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या अन्य ऑनलाइन माध्यम से जमा करना है .



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story