×

BHU Bharti 2024: BHU के रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक के लिए आवेदन हुए शुरू, 3 जनवरी तक कर सकते अप्लाई

BHU Bharti 2024: BHU द्वारा रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक के पद पर आवेदन शुरू हो गए हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Garima Shukla
Published on: 12 Dec 2024 1:49 PM IST
BHU Bharti 2024: BHU के रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक के लिए आवेदन हुए शुरू, 3 जनवरी तक कर सकते अप्लाई
X

BHU Admission :बीएचयू द्वारा रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक के लिए आवेदन शुरू हो चुके है. इन पदों हेतु अभ्यर्थी BHU के समर्थ पोर्टल के जरिये ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। BHU की ये प्रक्रिया 3 जनवरी 2025 तक संचालित रहेगी। कैंडिडेटस को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट इस भर्ती आवेदन के साथ संलग्न करने जरूरी है

योग्यता

Bhu से संबंधित इस पद की योग्यता में पीएचडी, एलएलबी, प्रबंधन या ई-गवर्नेंस में कार्य अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, पिछले पांच वर्षों के कार्य अनुभव में बहुत अच्छी ग्रेडिंग होना आवश्यक है। कैंडिडेट्स को BHU से संबंधित योग्यता और अन्य विवरण रिक्रूटमेंट एंड एसेसमेंट विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर मौजूद हैं. योग्यता संबंधी जितनी भी जरूरी जानकारी कैंडिडेट्स वेबसाइट से ले सकते है.

सैलरी

BHU से संबंधित सैलरी 14वें के अनुसार मिलेगी. औसत अनुमान के अनुसार कैंडिडेस्टेस को 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थी का शैक्षिक कार्य में 15 वर्षों का अनुभव होना जरूरी है। निर्देशानुसार कार्य क्षेत्र में ग्रेडिंग प्रणाली भी बेहतरीन होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन

कैंडिडेट को BHU की अधिकृत वेबसाइट से आवेदन करना होगा इसके लिए एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.आवेदन पत्र में.जरूरी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी भरें इसके बाद निर्देशित शुल्क के अनुसार भुगतन करें. अंत में आवेदन पत्र का प्रारूप genrate होगा इसका प्रिंटआउट लेलें.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story