×

BPSC Exam: बीपीएससी ने 67वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, 11607 अभ्यर्थी पास

PSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। गुरुवार देर शाम जारी हुई इस रिजल्ट में 11607 परीक्षार्थी सफल हुए।

Network
Newstrack Network
Published on: 17 Nov 2022 6:34 PM GMT
BPSC News
X

BPSC News (Social Media)

BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने रिजल्ट जारी किया है यह रिजल्ट 67वीं पीटी परीक्षा (67th PT Exam) दे चुके अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई है। गुरुवार देर शाम जारी हुई इस रिजल्ट में 11607 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कुछ दिन पहले ही अभ्यर्थियों ने बीपीएससी के सामने इस को लेकर हंगामा किया था कि काफी दिन बीत गए लेकिन बीपीएससी का रिजल्ट कब तक जारी नहीं हुआ है। उसके बाद आयोग ने 2 दिन का समय दिया था। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी है।

देर से ही सही लेकिन बीपीएससी ने पीटी परीक्षा की रिजल्ट जारी: छात्र नेता

छात्र नेता दिलीप का कहना है कि देर से ही सही लेकिन बीपीएससी ने पीटी परीक्षा की रिजल्ट जारी कर दी। इससे छात्रों ने राहत की सांस ली है अबे अपना ध्यान मुख्य परीक्षा पर लगाएंगे।

21 सितंबर को आयोजित हुई थी 67वीं पीटी की परीक्षा

बता दें कि 67वीं पीटी की परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित हुई थी। यह एग्जाम दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक एक ही शिफ्ट में लिया गया था। विभाग ने अनुसार, अभ्यर्थी अपना रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं।

6.02 लाख अभ्यर्थियों ने 67वीं पीटी परीक्षा के लिए आवेदन

बता दें कि 6.02 लाख अभ्यर्थियों ने 67वीं पीटी परीक्षा के लिए आवेदन किया था। बता दें कि पिछली बार 8 मई की चूक के कारण ही पेपर लीक हो गया था। इस कारण बीपीएससी परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। इसके बाद आयोग ने फिर से पीटी परीक्षा लेने की बात कही। पहले यह 20 और 22 सितंबर, 2022 को दो शिफ्टों में होने वाली थी लेकिन परीक्षार्थियों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद बिहार सरकार ने पीटी एग्जाम पहले की तरह एक दिन एक शिफ्ट में कराने का फैसला लिया था।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story