×

Bihar BTSC ANM Recruitment 2022: बिहार में ANM के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ये हैं आवेदन प्रक्रिया

Bihar BTSC ANM Recruitment 2022: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने महिलाओं के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइटस pariksha.nic.in और btsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 5 Aug 2022 2:34 PM GMT
bihar btsc anm recruitment 2022 know vacancy detail education qualification
X

Bihar BTSC ANM Recruitment 2022 (Social Media)

Bihar BTSC ANM Recruitment 2022: बिहार में नौकरी तलाश कर रही महिलाओं के लिए खुशखबरी हैं। आपको बता दें कि बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने महिलाओं के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइटस pariksha.nic.in और btsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 01 अगस्त, 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जबकि आवेदन करने की आखिरी तिथि 01 सितंबर, 2022 है। इस नोटिफिकेशन के तहत कुल 10,709 पदों को भरे जाएंगे।

Bihar BTSC ANM Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की प्रारंम्भिक तिथि- 01 अगस्त, 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 01 सितंबर,2022

Bihar BTSC ANM Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद – 10,709

अनारक्षित वर्ग – 3539 पद

इडब्लूएस वर्ग – 868 पद

एससी वर्ग - 2188 पद

एसटी वर्ग - 82 पद

अति पिछड़ा वर्ग - 2403 पद

पिछड़ा वर्ग - 1191 पद

पिछड़ा वर्ग की महिला – 438 पद

Bihar BTSC ANM Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफ की डिग्री हों। इसके साथ ही जरूरी है कि उम्मीदवार बिहार नर्सिंग एसोसिएशन से रजिस्टर्ड हो।

Bihar BTSC ANM Recruitment 2022: आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष तक निर्धारित हैं। हालांकि उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

Bihar BTSC ANM Recruitment 2022: वेतन

इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में (5200 से 20,000) रूपए तक वेतन मिलेगा।

Bihar BTSC ANM Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

जनरल, ओवीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रूपए हैं जबकि एससी, एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों के 25 रूपए शुल्क निर्धारित हैं।

Bihar BTSC ANM Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

1. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://pariksha.nic.in/ पर विजिट करें। और "Notifications/Advertisements" पर क्लिक करें।

2. अब "Apply" लिंक पर क्लिक करें।

3. अब "Candidate Registration" विकल्प खोलेगा।

4. अब अपना विवरण भरें।

5. अब "Click here to proceed for payment" पर क्लिक करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

6. आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए "Submit Application Form" पर क्लिक करें।

7. भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंट ले लें।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story