×

Bihar police bharti: बिहार पुलिस के ASI पदों में जल्द होंगी भर्तियां, जाने क्या होगा परीक्षा पैटर्न

Bihar police bharti 2024: बिहार पुलिस में जल्द ही ASI पदों पर भर्तियां शुरू होने वाली हैं. इस पद के लिए 304 भर्ती क़ी जाएंगी

Garima Shukla
Published on: 16 Dec 2024 8:57 PM IST
Bihar police bharti: बिहार पुलिस के ASI पदों में जल्द होंगी भर्तियां, जाने क्या होगा परीक्षा पैटर्न
X

Bihar police: बिहार पुलिस द्वारा स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्तियां जल्दी ही प्रकाशित हो सकती है. BPSSC बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा अधिकृत सूचना जारी क़ी गयी है. जो भी कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं वे bpssc.bihar.gov.in से आवेदन कर सकेंगे.

इस पदों के माध्यम से कुल 305 खाली पदों को भरा जाएगा है. कैंडिडेट्स कल यानि 17 दिसंबर 2024 से 17 जनवरी 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा पद्धति

इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हेतु दो प्रश्न पत्र सम्मिलित होंगे . प्रथम प्रश्नपत्र में 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इस प्रश्न पत्र क़ी भाषा हिंदी होगी.

सामान्य हिंदी के पेपर के लिए डेढ़ घंटे का समय प्रदान किया जाएगा और सामान्य हिंदी के पेपर में प्राप्त अंकों को योग्यता निर्धारण में शामिल नहीं किया जाएगा. वहीं दूसरे प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों पर आधारित विषय होंगे. इसमें 100 बहुविकल्पीय सवाल शामिल होंगे, जिसके लिए कुल 200 अंक निर्धारित है. इस परीक्षा हेतु भी दो घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी होगी और प्रत्येक गलत जवाब पर 0.2 नंबर कम हो जाएंगे

चयन प्रक्रिया

बिहार पुलिस बोर्ड द्वारा तय निर्देश के अनुसार लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जो कैंडिडेट्स सफल होंगे उनको डिक्टेशन और अन्य योग्यता परीक्षा हेतु श्रेणीवार रिक्तियों की संख्या के छह गुना के अनुपात में चयनित होंगे . अगर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं हैं तो आयोग नियम अनुसार अनुपात को कम कर सकता है.

बोर्ड का आवश्यक निर्देश

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरने से पहले सभी दिशा-निर्देशों का अच्छी तरह से पढ़ लें और आवेदन करते समय सभी जानकारी सही तरह से दर्ज करें. अगर कोई जानकारी झूठी या गलत पाई जाती है तो आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.'



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story