TRENDING TAGS :
Bihar Police exam ; बिहार पुलिस में 19 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, 70'000 प्रतिमाह तक होगी सैलरी
बिहार पुलिस प्रशासन द्वारा भर्तियां प्रकाशित की गई है अभ्यर्थी जो भी इस भर्ती हेतु योग्य है आवेदन कर सकते हैं
Bihar police exam: बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस द्वारा 19,838 पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गई हैं । केन्द्रीय चयन पार्षद के अंतर्गत होगी। बिहार सरकार द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग गृह विभाग द्वारा अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है।
वेतनमान
इस भर्ती के तहत चयनित सिपाहियों को लेवल-3 (21,700 – 69,100) सैलरी निर्धारित की गई है I पदों को आरक्षण कोटे के अनुसार विभाजित किया गया है। यह भर्ती बिहार पुलिस के विभिन्न जिलों और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों के लिए की जाएगी।
आयु सीमा
आयु सीमा का आकलन मैट्रिक यानि दसवीं या समकक्ष प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर निर्देशित होगी।
सामान्य वर्ग (गैर-आरक्षित) वर्ग से संबंधित जो भी अभ्यर्थी हैं उनकी आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है।
पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) को 2 वर्ष की रियायत आकलन अनुसार अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है ।
पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) को 3 वर्ष की रियायत अतः अधिकतम आयु 28 वर्ष तय कि जाएगी ।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग (पुरुष एवं महिला) और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 5 साल की छूट, यानी अधिकतम आयु 30 वर्ष होगी।
सभी आरक्षित वर्ग के गृहरक्षकों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्षों की अतिरिक्त छूट मिलेगी।