BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो में निकली सरकारी नौकरी, चयन के लिए पास करनी हैं 4 परीक्षाएं

BIS RECRUITMENT 2024: BIS भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 4 चरणों में आयोजित होगी. इस परीक्षा का स्तर काफी जटिल होता है.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 9 Sep 2024 11:48 AM GMT (Updated on: 9 Sep 2024 11:50 AM GMT)
BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो में निकली सरकारी नौकरी, चयन के लिए पास करनी हैं 4 परीक्षाएं
X

BIS BHARTI 2024: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा ग्रुप A, B व C के लिए सरकारी नौकरी के लिए भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं I ये नौकरियां स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर समेत कई अन्य पदों पर निकाली गयी हैं I पंजीकरण प्रक्रिया आज यानि 9 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स bis.gov.in से 30 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं I

पदों की संख्या

इन भर्तियों के अंतर्गत ग्रुप A, B व C के कुल 345 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए पदानुसार संख्या तय की गयी है I
हर पद के लिए अलग अलग संख्या तय की गयी है इसकी सूचना अधिकृत वेबसाइट से ले सकते हैंI


आयु सीमा

प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी है I उम्र का ये क्राइटेरिया 35 वर्ष से शुरू होकर 27 वर्ष पर समाप्त होता है I उम्र जानने के लिए कैंडिडेट BIS की अधिकृत वेबसाइट से पूरी जानकारी ले सकते हैंI
सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 128 पद
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 78 पद
स्टेनोग्राफर: 19 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर : 43 पद
टेक्निकल असिस्टेंट: 27 पद
सीनियर टेक्नीशियन: 18 पद
टेक्नीशियन 1 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर 1 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर हिंदी 1 पद
पर्सनल असिस्टेंट 27 पद
असिस्टेंट 1 पद

ऐसे करें आवेदन

BIS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं , करियर सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित ऑप्शन पर विजिट करें। नए पोर्टल पर Click here for New Registration पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। इसकी बाद पूछी गयी अन्य डिटेल भरेंI तय नियम निर्देश के अनुसार हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें । अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।

आवेदन शुल्क

जो कैंडिडेट्स असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं , उनको 800 रुपये शुल्क जमा करना है । अन्य सभी पदों पर आवेदन करने के लिए 550 रुपये शुल्क जमा करना होगा। SC/ ST/ PH एवं महिला अभ्यर्थी के लिए निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं।

BIS परीक्षा पैटर्न

भारतीय मानक ब्यूरो यानि BIC की परीक्षा ऑनलाइन होगी इसकी परीक्षा पैटर्न के अंतर्गत वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे I BIC की परीक्षा के लिए 150 अंक निर्धारित हैं I एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में होगा I

चयन प्रक्रिया चार चरणों में

चयन प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित होगी I लिखित परीक्षा , कौशल परीक्षा ,दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा I ये सभी परीक्षाओं का स्तर काफी जटिल है I परिणाम के लिए मेरिट सूची बनायी जायेगी जो कि कौशल परीक्षा और लिखित परीक्षा के आकलन के आधार पर तैयार की जाएगी ी


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story