×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BIS Recruitment 2022: 'यंग प्रोफेशनल' के लिए ग्रेजुएट्स करें आवेदन, 70 हजार रुपए तक मिलेगा वेतन

BIS Vacancy 2022 : भारतीय मानक ब्यूरो 'यंग प्रोफेशनल्स' की नियुक्ति 2 वर्षों के लिए करने जा रही है। ये नियुक्तियां संविदा आधार पर होगी। इच्छुक 15 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

aman
Written By aman
Published on: 2 July 2022 4:00 PM IST
bis recruitment 2022 graduates apply for young professional attractive salary know details
X

BIS Recruitment 2022 (प्रतीकात्मक चित्र) 

BIS Recruitment 2022 : भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) ने यंग प्रोफेशनल्स (Young Professionals) पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अतः इच्छुक और योग्य उम्मीदवार चाहें तो भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (BIS Recruitment 2022 Online Application) कर सकते हैं।

बता दें कि, भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) युवा पेशेवर अभ्यर्थियों की नियुक्ति 2 वर्षों के लिए करेगी। ये नियुक्तियां संविदा आधार (Contractual Basis) पर होगी। यदि, आप भी आवेदन के इच्छुक हैं तो रिक्तियों से संबंधित विवरण (Description), शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification), अनुभव (Experience) और वेतनमान (BIS Recruitment 2022 Pay Scale) सहित अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं।

BIS Recruitment 2022 के तहत कितने पदों को भरा जाएगा

भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) यानी BIS जिन युवा पेशेवरों (Young Professionals) की भर्ती करने जा रही है, उसके लिए कुल 46 पद रिक्त हैं। चयन प्रक्रिया के द्वारा इन सभी को भरा जाएगा।

BIS Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details)

- स्टैंडर्डाइजेशन डिपार्टमेंट में 4 पद

- रिसर्च एनालिसिस में 20 पद

- मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेशन डिपार्टमेंट में 22 पदों के लिए रिक्तियां आमंत्रित की गई हैं।

BIS Recruitment 2022 आवेदन की आखिरी तारीख

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS Recruitment 2022 Notification) 'यंग प्रोफेशनल' के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2022 है। अगर, आप भी आवेदन करने के इच्छुक हैं तो अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें। दरअसल, अंतिम तिथि करीब आने पर आवेदकों की भीड़ बढ़ जाती है। भार बढ़ने की वजह से जिससे कई बार तकनीकी दिक्कतें भी पेश आती हैं। इसलिए पहले ही आवेदन कर लें।

BIS Recruitment 2022 उम्र सीमा

भारतीय मानक ब्यूरो यंग प्रोफेशनल (Bureau of Indian Standards Young Professional) के लिए नोटिफिकेशन के आधार पर निर्धारित उम्र सीमा 35 वर्ष तय की गई है। इसलिए यह कई अभ्यर्थियों के लिए विशेष अवसर प्रदान करता है। इस आयु वर्ग में युवा पेशेवरों की लंबी फेहरिस्त हो सकती है, यदि आप भी यंग प्रोफेशनल हैं तो हो जाइये इस सूची में शामिल।

BIS Recruitment 2022 से संबंधित विशेष जानकारी :

- अभ्यर्थियों का 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण (Graduation Pass) होना अनिवार्य है।

- वहीं, उम्मीदवारों को 10वीं तथा 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक अवश्य हों।

BIS Recruitment 2022 वेतनमान

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS Recruitment 2022) ने बताया है कि चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी संविदा आधार (Contractual Basis) पर दी जाएगी। हालांकि, चयनित अभ्यर्थियों को अच्छा वेतनमान दिया जाएगा। यहां आपको बता दें कि, BIS युवा पेशेवरों (Young Professionals) को 70,000 रुपए प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा।

BIS Recruitment 2022 Selection Process के लिए चयन प्रक्रिया

BIS के लिए चुने हुए उम्मीदवारों को व्यावहारिक मूल्यांकन (Practical Assessment), लिखित मूल्यांकन (Written Evaluation), तकनीकी ज्ञान मूल्यांकन (Technical Knowledge Assessment), इंटरव्यू (Interview) आदि के लिए बुलाया जाएगा। यहां बता दें कि, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी आवेदनों को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

BIS Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

- सबसे पहले आवेदन के इच्छुक यंग प्रोफेशनल BIS की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाएं।

- यहां कैंडिडेट 'करियर' (Career) सेक्शन पर जाएं।

- अब, BIS में युवा पेशेवर की नियुक्ति के लिए विज्ञापन के सामने दिए गए 'व्यू' पर क्लिक करें।

- अब, निर्देश को पढ़ें और स्क्रॉल करें।

- 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें।

- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

- अब, यहां उम्मीदवार को लॉग इन करना होगा।

- यदि आप रजिस्टर्ड नहीं हैं तो अपने व्यक्तिगत विवरण (Personal Details) का उपयोग कर खुद को रजिस्टर्ड करें।

- रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपने अकाउंट में लॉग इन करें।

- शैक्षिक योग्यता, व्यक्तिगत जानकारी, घोषणा आदि दर्ज करें तथा आवेदन जमा करें।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story